पाकिस्तान में धरा गया अल कायदा का खूंखार आतंकी, बिन लादेन से थे करीबी संबंध

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Post Reply
Realrider
पार 2 हज R आखिरकार ... phew !!!!
Posts: 2035
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

पाकिस्तान में धरा गया अल कायदा का खूंखार आतंकी, बिन लादेन से थे करीबी संबंध

Post by Realrider »

लाहौर: पाकिस्तान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पंजाब के काउंटर टेरिरिज्म डिपार्टमेंट ने अल कायदा के एक प्रमुख सदस्य अमीन उल हक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। हक को मारे गए आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी बताया गया है। पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है, क्योंकि विभाग ने विभिन्न खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर पंजाब प्रांत में एक योजनाबद्ध अभियान के दौरान हक को गिरफ्तार किया है।

रच रहा था खौफनाक साजिश
पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हक 1996 से ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी था और उसने पूरे प्रांत में तोड़फोड़ की गतिविधियों की कथित तौर पर साजिश बनाई थी। पुलिस के मुताबिक हक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और हस्तियों को निशाना बनाना चाहता था। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सीटीडी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अमीनुल हक का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।



आतंकी को लेकर कहां गई पुलिस

सीटीडी ने गिरफ्तार आतंकवादी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ के लिए उसे अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। हक का नाम संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी सूची में शामिल किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि हक की गिरफ्तारी पाकिस्तान और दुनियाभर में आतंकवाद से निपटने के लिए चलाये जा रहे अभियान के लिए एक बड़ी सफलता है। (भाषा)
Source: https://www.indiatv.in/world/asia/aminu ... 19-1061154
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”