Page 1 of 1
राजस्थान ने गोधरा कांड पर आधारित पाठ्यपुस्तकें वापस बुलाईं।
Posted: Fri Nov 01, 2024 10:27 am
by LinkBlogs
राजस्थान में सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल अब "2002 गोधरा ट्रेन" जलने की घटना के बारे में पढ़ाई नहीं करेंगे, क्योंकि राज्य सरकार ने कुछ पाठ्यपुस्तकों को वापस ले लिया है, यह कहते हुए कि इनमें इस मुद्दे से संबंधित विवादास्पद संदर्भ शामिल हैं।
पाठ्यपुस्तकों को पहले "तकनीकी खामियों" के कारण वापस लिया गया था और कागज और प्रिंटिंग की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए एक "चेक" किया जाएगा।
"राज्य शिक्षा मंत्री मदन दिलावर" ने कहा कि गोधरा घटना में हत्यारों को महिमामंडित किया गया था और पूर्व "अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार" पर बच्चों को घटना के बारे में गलत जानकारी देकर गुमराह करने का आरोप लगाया।
"दिलावर" ने पूर्व "शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा" पर इन वापस लिए गए पुस्तकों के माध्यम से बच्चों को घटना के बारे में जानबूझकर गुमराह करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। हालांकि, "डोटासरा" ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान इन पुस्तकों को मंजूरी नहीं दी थी और "दिलावर" पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
Re: राजस्थान ने गोधरा कांड पर आधारित पाठ्यपुस्तकें वापस बुलाईं।
Posted: Thu Nov 14, 2024 8:17 am
by manish.bryan
राजस्थान में यह किताब छपी ही क्यों इसे मंजूरी किसने दी क्या शिक्षा विभाग के कानों तक यह गोधरा कांड की बातें नहीं पता है या किताबों में छप रही हैं यह भी उन्हें नहीं पता है इस तरह से समाज में इतिहास में जो कुछ हुआ उसको लेकर बार-बार कर्ड ना किसी भी तरह से सही नहीं है और खास तौर से तब जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर अपना फैसला स्पष्ट कर दिया है और इसके बावजूद की मोदी जी ने इसके लिए कई बार माफ़ी भी मांगी है और आंसू भी वहां आए हैं तो ऐसे में राजस्थान को उच्च कोटि की सोच के साथ बच्चों को सही मार्गदर्शन और क्या पढ़ना है क्या नहीं पड़ना इसके बारे में पुन समीक्षा करनी चाहिए खास तौर से शिक्षा विभाग के मंत्री और उसके पूरे विभाग को।
Re: राजस्थान ने गोधरा कांड पर आधारित पाठ्यपुस्तकें वापस बुलाईं।
Posted: Fri Nov 15, 2024 9:46 pm
by Bhaskar.Rajni
manish.bryan wrote: Thu Nov 14, 2024 8:17 am
राजस्थान में यह किताब छपी ही क्यों इसे मंजूरी किसने दी क्या शिक्षा विभाग के कानों तक यह गोधरा कांड की बातें नहीं पता है या किताबों में छप रही हैं यह भी उन्हें नहीं पता है इस तरह से समाज में इतिहास में जो कुछ हुआ उसको लेकर बार-बार कर्ड ना किसी भी तरह से सही नहीं है और खास तौर से तब जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर अपना फैसला स्पष्ट कर दिया है और इसके बावजूद की मोदी जी ने इसके लिए कई बार माफ़ी भी मांगी है और आंसू भी वहां आए हैं तो ऐसे में राजस्थान को उच्च कोटि की सोच के साथ बच्चों को सही मार्गदर्शन और क्या पढ़ना है क्या नहीं पड़ना इसके बारे में पुन समीक्षा करनी चाहिए खास तौर से शिक्षा विभाग के मंत्री और उसके पूरे विभाग को।
बिल्कुल सही बात है आपकी विद्यार्थियों को सही शिक्षा दी जानी चाहिए उनको सही फैक्ट्स के बारे में पता होना चाहिए। शिक्षा और किताबें यह एक बहुत ही जिम्मेदारी का काम होता है। कहते हैं कि यदि एक टीचर गलती करता है तो नुकसान एक पीढ़ी को भुगतना पड़ता है। शिक्षा मंत्रालय बहुत ही जिम्मेदारी वाला मंत्रालय है जो भी लिखा जाए वह विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी होना चाहिए।
Re: राजस्थान ने गोधरा कांड पर आधारित पाठ्यपुस्तकें वापस बुलाईं।
Posted: Sat Nov 16, 2024 12:26 am
by manish.bryan
Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 15, 2024 9:46 pm
manish.bryan wrote: Thu Nov 14, 2024 8:17 am
राजस्थान में यह किताब छपी ही क्यों इसे मंजूरी किसने दी क्या शिक्षा विभाग के कानों तक यह गोधरा कांड की बातें नहीं पता है या किताबों में छप रही हैं यह भी उन्हें नहीं पता है इस तरह से समाज में इतिहास में जो कुछ हुआ उसको लेकर बार-बार कर्ड ना किसी भी तरह से सही नहीं है और खास तौर से तब जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर अपना फैसला स्पष्ट कर दिया है और इसके बावजूद की मोदी जी ने इसके लिए कई बार माफ़ी भी मांगी है और आंसू भी वहां आए हैं तो ऐसे में राजस्थान को उच्च कोटि की सोच के साथ बच्चों को सही मार्गदर्शन और क्या पढ़ना है क्या नहीं पड़ना इसके बारे में पुन समीक्षा करनी चाहिए खास तौर से शिक्षा विभाग के मंत्री और उसके पूरे विभाग को।
बिल्कुल सही बात है आपकी विद्यार्थियों को सही शिक्षा दी जानी चाहिए उनको सही फैक्स के बारे में पता होना चाहिए। शिक्षा और किताबें यह एक बहुत ही जिम्मेदारी का काम होता है। कहते हैं कि यदि एक टीचर गलती करता है तो नुकसान एक पीढ़ी को भुगतना पड़ता है। शिक्षा मंत्रालय बहुत ही जिम्मेदारी वाला मंत्रालय है जो भी लिखा जाए वह विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी होना चाहिए।
मुझे लगता है या कांग्रेस की दैनिक मानसिकता का जीता जागता उदाहरण है जहां ऐसे विषय वस्तु को उजागर किया जा रहा है जिसके सुप्रीम कोर्ट ने भी विभावस्थाना कर दी है ऐसे में पाठ्यक्रम के माध्यम से हम अगली पीढ़ी को क्या संदेश देना चाहते हैं या सिर्फ राजस्थान सरकार के बस में है वह समझ पाए आम समाज को

अरे बिल्कुल गलत तरीका है राजस्थान सरकार को क्योंकि पूरा राज्य सरकार उनके नियंत्रण में है वहां के शिक्षा व्यवस्था उनके हाथ में है तो अपने राजस्थान को अगर आगे बढ़ाना है तो पाठ्यक्रम में क्या रखना है क्या नहीं रखता है यह निजी सोच या कांग्रेस पार्टी की सोच पर आधारित बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
Re: राजस्थान ने गोधरा कांड पर आधारित पाठ्यपुस्तकें वापस बुलाईं।
Posted: Sat Nov 16, 2024 4:49 pm
by Bhaskar.Rajni
manish.bryan wrote: Sat Nov 16, 2024 12:26 am
Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 15, 2024 9:46 pm
manish.bryan wrote: Thu Nov 14, 2024 8:17 am
राजस्थान में यह किताब छपी ही क्यों इसे मंजूरी किसने दी क्या शिक्षा विभाग के कानों तक यह गोधरा कांड की बातें नहीं पता है या किताबों में छप रही हैं यह भी उन्हें नहीं पता है इस तरह से समाज में इतिहास में जो कुछ हुआ उसको लेकर बार-बार कर्ड ना किसी भी तरह से सही नहीं है और खास तौर से तब जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर अपना फैसला स्पष्ट कर दिया है और इसके बावजूद की मोदी जी ने इसके लिए कई बार माफ़ी भी मांगी है और आंसू भी वहां आए हैं तो ऐसे में राजस्थान को उच्च कोटि की सोच के साथ बच्चों को सही मार्गदर्शन और क्या पढ़ना है क्या नहीं पड़ना इसके बारे में पुन समीक्षा करनी चाहिए खास तौर से शिक्षा विभाग के मंत्री और उसके पूरे विभाग को।
बिल्कुल सही बात है आपकी विद्यार्थियों को सही शिक्षा दी जानी चाहिए उनको सही फैक्स के बारे में पता होना चाहिए। शिक्षा और किताबें यह एक बहुत ही जिम्मेदारी का काम होता है। कहते हैं कि यदि एक टीचर गलती करता है तो नुकसान एक पीढ़ी को भुगतना पड़ता है। शिक्षा मंत्रालय बहुत ही जिम्मेदारी वाला मंत्रालय है जो भी लिखा जाए वह विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी होना चाहिए।
मुझे लगता है या कांग्रेस की दैनिक मानसिकता का जीता जागता उदाहरण है जहां ऐसे विषय वस्तु को उजागर किया जा रहा है जिसके सुप्रीम कोर्ट ने भी विभावस्थाना कर दी है ऐसे में पाठ्यक्रम के माध्यम से हम अगली पीढ़ी को क्या संदेश देना चाहते हैं या सिर्फ राजस्थान सरकार के बस में है वह समझ पाए आम समाज को

अरे बिल्कुल गलत तरीका है राजस्थान सरकार को क्योंकि पूरा राज्य सरकार उनके नियंत्रण में है वहां के शिक्षा व्यवस्था उनके हाथ में है तो अपने राजस्थान को अगर आगे बढ़ाना है तो पाठ्यक्रम में क्या रखना है क्या नहीं रखता है यह निजी सोच या कांग्रेस पार्टी की सोच पर आधारित बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
कम से कम शिक्षा देने के लिए राजनीति नहीं होनी चाहिए राजनीति का दायरा राजनीति तक और राजनीतिज्ञों तक ही सीमित रहे तो बेहतर है क्योंकि विद्यार्थियों को गलत शिक्षा देकर गुमराह किया जाए अपने राजनीतिक बैर को इस तरह से निकल जाए और राष्ट की भावी पीढ़ी का नुकसान किया जाए यह तो निम्न स्तर की राजनीति है।