राजस्थान ने गोधरा कांड पर आधारित पाठ्यपुस्तकें वापस बुलाईं।

राजनीति से संबंधित डिस्कशन यहां करें।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1990
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

राजस्थान ने गोधरा कांड पर आधारित पाठ्यपुस्तकें वापस बुलाईं।

Post by LinkBlogs »

राजस्थान में सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्कूल अब "2002 गोधरा ट्रेन" जलने की घटना के बारे में पढ़ाई नहीं करेंगे, क्योंकि राज्य सरकार ने कुछ पाठ्यपुस्तकों को वापस ले लिया है, यह कहते हुए कि इनमें इस मुद्दे से संबंधित विवादास्पद संदर्भ शामिल हैं।

पाठ्यपुस्तकों को पहले "तकनीकी खामियों" के कारण वापस लिया गया था और कागज और प्रिंटिंग की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए एक "चेक" किया जाएगा।

"राज्य शिक्षा मंत्री मदन दिलावर" ने कहा कि गोधरा घटना में हत्यारों को महिमामंडित किया गया था और पूर्व "अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार" पर बच्चों को घटना के बारे में गलत जानकारी देकर गुमराह करने का आरोप लगाया।

"दिलावर" ने पूर्व "शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा" पर इन वापस लिए गए पुस्तकों के माध्यम से बच्चों को घटना के बारे में जानबूझकर गुमराह करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। हालांकि, "डोटासरा" ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान इन पुस्तकों को मंजूरी नहीं दी थी और "दिलावर" पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

Tags:
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: राजस्थान ने गोधरा कांड पर आधारित पाठ्यपुस्तकें वापस बुलाईं।

Post by manish.bryan »

राजस्थान में यह किताब छपी ही क्यों इसे मंजूरी किसने दी क्या शिक्षा विभाग के कानों तक यह गोधरा कांड की बातें नहीं पता है या किताबों में छप रही हैं यह भी उन्हें नहीं पता है इस तरह से समाज में इतिहास में जो कुछ हुआ उसको लेकर बार-बार कर्ड ना किसी भी तरह से सही नहीं है और खास तौर से तब जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर अपना फैसला स्पष्ट कर दिया है और इसके बावजूद की मोदी जी ने इसके लिए कई बार माफ़ी भी मांगी है और आंसू भी वहां आए हैं तो ऐसे में राजस्थान को उच्च कोटि की सोच के साथ बच्चों को सही मार्गदर्शन और क्या पढ़ना है क्या नहीं पड़ना इसके बारे में पुन समीक्षा करनी चाहिए खास तौर से शिक्षा विभाग के मंत्री और उसके पूरे विभाग को।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: राजस्थान ने गोधरा कांड पर आधारित पाठ्यपुस्तकें वापस बुलाईं।

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Thu Nov 14, 2024 8:17 am राजस्थान में यह किताब छपी ही क्यों इसे मंजूरी किसने दी क्या शिक्षा विभाग के कानों तक यह गोधरा कांड की बातें नहीं पता है या किताबों में छप रही हैं यह भी उन्हें नहीं पता है इस तरह से समाज में इतिहास में जो कुछ हुआ उसको लेकर बार-बार कर्ड ना किसी भी तरह से सही नहीं है और खास तौर से तब जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर अपना फैसला स्पष्ट कर दिया है और इसके बावजूद की मोदी जी ने इसके लिए कई बार माफ़ी भी मांगी है और आंसू भी वहां आए हैं तो ऐसे में राजस्थान को उच्च कोटि की सोच के साथ बच्चों को सही मार्गदर्शन और क्या पढ़ना है क्या नहीं पड़ना इसके बारे में पुन समीक्षा करनी चाहिए खास तौर से शिक्षा विभाग के मंत्री और उसके पूरे विभाग को।
बिल्कुल सही बात है आपकी विद्यार्थियों को सही शिक्षा दी जानी चाहिए उनको सही फैक्ट्स के बारे में पता होना चाहिए। शिक्षा और किताबें यह एक बहुत ही जिम्मेदारी का काम होता है। कहते हैं कि यदि एक टीचर गलती करता है तो नुकसान एक पीढ़ी को भुगतना पड़ता है। शिक्षा मंत्रालय बहुत ही जिम्मेदारी वाला मंत्रालय है जो भी लिखा जाए वह विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी होना चाहिए।
Last edited by Bhaskar.Rajni on Sat Nov 16, 2024 4:46 pm, edited 1 time in total.
manish.bryan
यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
Posts: 942
Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am

Re: राजस्थान ने गोधरा कांड पर आधारित पाठ्यपुस्तकें वापस बुलाईं।

Post by manish.bryan »

Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 15, 2024 9:46 pm
manish.bryan wrote: Thu Nov 14, 2024 8:17 am राजस्थान में यह किताब छपी ही क्यों इसे मंजूरी किसने दी क्या शिक्षा विभाग के कानों तक यह गोधरा कांड की बातें नहीं पता है या किताबों में छप रही हैं यह भी उन्हें नहीं पता है इस तरह से समाज में इतिहास में जो कुछ हुआ उसको लेकर बार-बार कर्ड ना किसी भी तरह से सही नहीं है और खास तौर से तब जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर अपना फैसला स्पष्ट कर दिया है और इसके बावजूद की मोदी जी ने इसके लिए कई बार माफ़ी भी मांगी है और आंसू भी वहां आए हैं तो ऐसे में राजस्थान को उच्च कोटि की सोच के साथ बच्चों को सही मार्गदर्शन और क्या पढ़ना है क्या नहीं पड़ना इसके बारे में पुन समीक्षा करनी चाहिए खास तौर से शिक्षा विभाग के मंत्री और उसके पूरे विभाग को।
बिल्कुल सही बात है आपकी विद्यार्थियों को सही शिक्षा दी जानी चाहिए उनको सही फैक्स के बारे में पता होना चाहिए। शिक्षा और किताबें यह एक बहुत ही जिम्मेदारी का काम होता है। कहते हैं कि यदि एक टीचर गलती करता है तो नुकसान एक पीढ़ी को भुगतना पड़ता है। शिक्षा मंत्रालय बहुत ही जिम्मेदारी वाला मंत्रालय है जो भी लिखा जाए वह विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी होना चाहिए।
मुझे लगता है या कांग्रेस की दैनिक मानसिकता का जीता जागता उदाहरण है जहां ऐसे विषय वस्तु को उजागर किया जा रहा है जिसके सुप्रीम कोर्ट ने भी विभावस्थाना कर दी है ऐसे में पाठ्यक्रम के माध्यम से हम अगली पीढ़ी को क्या संदेश देना चाहते हैं या सिर्फ राजस्थान सरकार के बस में है वह समझ पाए आम समाज को 🙏🙏

अरे बिल्कुल गलत तरीका है राजस्थान सरकार को क्योंकि पूरा राज्य सरकार उनके नियंत्रण में है वहां के शिक्षा व्यवस्था उनके हाथ में है तो अपने राजस्थान को अगर आगे बढ़ाना है तो पाठ्यक्रम में क्या रखना है क्या नहीं रखता है यह निजी सोच या कांग्रेस पार्टी की सोच पर आधारित बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: राजस्थान ने गोधरा कांड पर आधारित पाठ्यपुस्तकें वापस बुलाईं।

Post by Bhaskar.Rajni »

manish.bryan wrote: Sat Nov 16, 2024 12:26 am
Bhaskar.Rajni wrote: Fri Nov 15, 2024 9:46 pm
manish.bryan wrote: Thu Nov 14, 2024 8:17 am राजस्थान में यह किताब छपी ही क्यों इसे मंजूरी किसने दी क्या शिक्षा विभाग के कानों तक यह गोधरा कांड की बातें नहीं पता है या किताबों में छप रही हैं यह भी उन्हें नहीं पता है इस तरह से समाज में इतिहास में जो कुछ हुआ उसको लेकर बार-बार कर्ड ना किसी भी तरह से सही नहीं है और खास तौर से तब जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर अपना फैसला स्पष्ट कर दिया है और इसके बावजूद की मोदी जी ने इसके लिए कई बार माफ़ी भी मांगी है और आंसू भी वहां आए हैं तो ऐसे में राजस्थान को उच्च कोटि की सोच के साथ बच्चों को सही मार्गदर्शन और क्या पढ़ना है क्या नहीं पड़ना इसके बारे में पुन समीक्षा करनी चाहिए खास तौर से शिक्षा विभाग के मंत्री और उसके पूरे विभाग को।
बिल्कुल सही बात है आपकी विद्यार्थियों को सही शिक्षा दी जानी चाहिए उनको सही फैक्स के बारे में पता होना चाहिए। शिक्षा और किताबें यह एक बहुत ही जिम्मेदारी का काम होता है। कहते हैं कि यदि एक टीचर गलती करता है तो नुकसान एक पीढ़ी को भुगतना पड़ता है। शिक्षा मंत्रालय बहुत ही जिम्मेदारी वाला मंत्रालय है जो भी लिखा जाए वह विद्यार्थियों के लिए कल्याणकारी होना चाहिए।
मुझे लगता है या कांग्रेस की दैनिक मानसिकता का जीता जागता उदाहरण है जहां ऐसे विषय वस्तु को उजागर किया जा रहा है जिसके सुप्रीम कोर्ट ने भी विभावस्थाना कर दी है ऐसे में पाठ्यक्रम के माध्यम से हम अगली पीढ़ी को क्या संदेश देना चाहते हैं या सिर्फ राजस्थान सरकार के बस में है वह समझ पाए आम समाज को 🙏🙏

अरे बिल्कुल गलत तरीका है राजस्थान सरकार को क्योंकि पूरा राज्य सरकार उनके नियंत्रण में है वहां के शिक्षा व्यवस्था उनके हाथ में है तो अपने राजस्थान को अगर आगे बढ़ाना है तो पाठ्यक्रम में क्या रखना है क्या नहीं रखता है यह निजी सोच या कांग्रेस पार्टी की सोच पर आधारित बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
कम से कम शिक्षा देने के लिए राजनीति नहीं होनी चाहिए राजनीति का दायरा राजनीति तक और राजनीतिज्ञों तक ही सीमित रहे तो बेहतर है क्योंकि विद्यार्थियों को गलत शिक्षा देकर गुमराह किया जाए अपने राजनीतिक बैर को इस तरह से निकल जाए और राष्ट की भावी पीढ़ी का नुकसान किया जाए यह तो निम्न स्तर की राजनीति है।
Post Reply

Return to “राजनीति”