Source: https://www.indiatv.in/viral/news/two-k ... 03-1064878भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। गावों में चले जाओ तो आपको बड़ा से बड़ा तैराक, तेज दौड़ने वाला और बिल्कुल फिट पहलवान मिल जाएंगे। जिन्हें आज तक कोई अवसर नहीं मिला और उनका टैलेंट बर्बाद हो गया। हाल में ऐसे ही दो टैलेंटेड लड़कों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों लड़के एक ही साइकिल पर खतरनाक स्टंट करते हुए देखे जा रहे हैं। बच्चों का स्टंट देख हर कोई हैरान रह गया। वीडियो पर लोग खूब अपना प्यार लुटा रहे हैं।
साइकिल पर स्टंट दिखाते बच्चों का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बच्चे एक साइकिल पर बैठे हुए हैं। एक बच्चा साइकिल की सीट पर तो दूसरा साइकिल की कैरियर पर बैठा है। अचानक से पहला वाला बच्चा साइकिल के हैंडल को पकड़ कर उल्टा खड़ा हो जाता है। वहीं दूसरा बच्चा साइकिल के पीछे लगे कैरियर को पकड़ कर उल्टा खड़ा हो जाता है। पहला वाला बच्चा न सिर्फ उल्टा खड़ा होता है बल्कि वह अपने शरीर को आर्क की तरह मोड़ लेता है। इतना ही नहीं इस स्टंट को दोनों बच्चे एक साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक लड़के के गाने की आवाज भी साफ सुनाई पड़ रही है।
जिमनास्टिक्स के लिए ट्रेन करो इन बच्चों को
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल हो रहे इस वीडिय को अब तक 1 लाख 30 हजार लोगों ने देखा और तमाम लोगों ने इ पर कमेंट किया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कलाकार बच्चे...वीडियो देखने वालों पीछे वाले और गाने वाले बच्चे को मत भूल जाना। दूसरे यूजर ने लिखा- Olympic India, SAI, कोई तो देखो इन बच्चों को! हम खान TALENT ढूंढ रहे हैं और ये टैलेंट बर्वाद हो रहा है। इनको उठाओ और ट्रेन करो, जिमनास्टिक्स के लिए। ऐसे हजारों बच्चे मिलेंगे। तीसरे ने लिखा- इन बच्चों को जिमनास्टिक्स के लिए तैयार क्यों नहीं किया जाता। चौथे ने लिखा है- भाग्य की विडम्बना है कि गाँवों में प्रतिभा को अवसर नहीं मिलता।
शाबाश बेटा! एक ही साइकिल पर दो बच्चों ने किया ताबड़तोड़ स्टंट, Video देख लोगों ने ओलंपिक में भेजने की दी सलाह
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1990
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
शाबाश बेटा! एक ही साइकिल पर दो बच्चों ने किया ताबड़तोड़ स्टंट, Video देख लोगों ने ओलंपिक में भेजने की दी सलाह
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 942
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: शाबाश बेटा! एक ही साइकिल पर दो बच्चों ने किया ताबड़तोड़ स्टंट, Video देख लोगों ने ओलंपिक में भेजने की दी सलाह
जब से दुनिया डिजिटल होने को बढ़ चली है, अब बल्कि शहरों से ही नही गाँव से भी नई नई प्रतिभाये उभर कर आ रही है| मैंने स्वयं youtube पर बहुत छोटे बच्चों को शानदार स्टंट करते और बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाने वाले बहुत सारे वीडियोस देखे है| कुछ बच्चो ने तो अपनी प्रतिभा के बल पर अपना लोहा मनवाया है और YouTube पर गोल्डन कवर भी प्राप्त किया है| youtube जैसे प्लेटफॉर्म्स हर तबके के लोगो के लिए कार्य कर रहा है|
बहुत सारे गाँव के लोग अपनी प्रतिभा दिखा कर लाखो, करोडो लोगो का दिल जीत चुके है| दुनिया का इस तरह से एक पटल पर आना वाकई काबिले तारीफ है| हमारा यह फोरम भी हिंदी भाषियों को आमंत्रित करता है की वो आये और अपने शब्दों के माध्यम से दुनिया में अपनी पहचान स्वयं बनाये| अपने विचार देना आपका स्वयं का हक है| आप इस हिंदी फोरम का youtube, instagram की ही तर्ज पर प्रयोग करके अपने आप को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सकते है|
बहुत सारे गाँव के लोग अपनी प्रतिभा दिखा कर लाखो, करोडो लोगो का दिल जीत चुके है| दुनिया का इस तरह से एक पटल पर आना वाकई काबिले तारीफ है| हमारा यह फोरम भी हिंदी भाषियों को आमंत्रित करता है की वो आये और अपने शब्दों के माध्यम से दुनिया में अपनी पहचान स्वयं बनाये| अपने विचार देना आपका स्वयं का हक है| आप इस हिंदी फोरम का youtube, instagram की ही तर्ज पर प्रयोग करके अपने आप को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सकते है|
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: शाबाश बेटा! एक ही साइकिल पर दो बच्चों ने किया ताबड़तोड़ स्टंट, Video देख लोगों ने ओलंपिक में भेजने की दी सलाह
सही कहा मनीष जी आपने, गांव भी आजकल पीछे नहीं रह गए हैं इंटरनेट ने सारी दुनिया को बहुत करीब ला दिया है। मोबाइल में सारी दुनिया में क्या हो रहा है यह आजकल गांव में रहने वाले भी जानकारी रखते हैं।manish.bryan wrote: Tue Aug 06, 2024 10:03 am जब से दुनिया डिजिटल होने को बढ़ चली है, अब बल्कि शहरों से ही नही गाँव से भी नई नई प्रतिभाये उभर कर आ रही है| मैंने स्वयं youtube पर बहुत छोटे बच्चों को शानदार स्टंट करते और बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाने वाले बहुत सारे वीडियोस देखे है| कुछ बच्चो ने तो अपनी प्रतिभा के बल पर अपना लोहा मनवाया है और YouTube पर गोल्डन कवर भी प्राप्त किया है| youtube जैसे प्लेटफॉर्म्स हर तबके के लोगो के लिए कार्य कर रहा है|
बहुत सारे गाँव के लोग अपनी प्रतिभा दिखा कर लाखो, करोडो लोगो का दिल जीत चुके है| दुनिया का इस तरह से एक पटल पर आना वाकई काबिले तारीफ है| हमारा यह फोरम भी हिंदी भाषियों को आमंत्रित करता है की वो आये और अपने शब्दों के माध्यम से दुनिया में अपनी पहचान स्वयं बनाये| अपने विचार देना आपका स्वयं का हक है| आप इस हिंदी फोरम का youtube, instagram की ही तर्ज पर प्रयोग करके अपने आप को दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सकते है|
सोशल मीडिया पर छुपे हुए टैलेंट सामने आ रहे हैं पहले जिन्हें मौका ही नहीं मिलता था वह यूट्यूब पर इंस्टा पर अपने टैलेंट को दिखाते हुए वीडियो बना रहे हैं और नाम कमा रहे हैं। हर एक चीज के दो पहलू होते हैं कुछ अच्छे कुछ बुरे तो इसी तरह सोशल मीडिया के भी हैं कुछ अच्छे पहलू भी हैं जैसे कि यह लोगों को पहचान दिलाने में मदद करता है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: शाबाश बेटा! एक ही साइकिल पर दो बच्चों ने किया ताबड़तोड़ स्टंट, Video देख लोगों ने ओलंपिक में भेजने की दी सलाह
दोनों बच्चों को जिमनास्टिक की ट्रेनिंग दी जाए तो बहुत अच्छा रहेगा दोनों ही प्रतिभावान बच्चे हैं और पीछे से कोई बच्चा जो गाना गा रहा है वह भी अच्छा गा रहा है बैकग्राउंड म्यूजिक के जैसे।। प्रतिभावान को मौके अवश्य दिए जाने चाहिए ताकि वे अपनी प्रतिभा का लोहा दुनिया में मनवा सके। कई प्रतिभाएं अवसर के अभाव में दबकर मर जाती है।
Re: शाबाश बेटा! एक ही साइकिल पर दो बच्चों ने किया ताबड़तोड़ स्टंट, Video देख लोगों ने ओलंपिक में भेजने की दी सलाह
2024 की बात है शाबाश बेटा एक ही साइकिल पर दो बच्चों ने किया ताबड़तोड़ स्टैंड वीडियो को देखकर लोगों को वीडियो को देखकर ओलंपिक में भेजने की सलाह दी एक साइकिल पर स्टैंड फॉर्म परम बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी देखकर लोग बहुत खुश हुए और खुश होकर बहुत तालियां भी बजाई बच्चे लोग को बहुत हिम्मत और मिली
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: शाबाश बेटा! एक ही साइकिल पर दो बच्चों ने किया ताबड़तोड़ स्टंट, Video देख लोगों ने ओलंपिक में भेजने की दी सलाह
ईश्वर टैलेंट देते हुए अमीर गरीब नहीं देखा ना गांव शहर देखा है पता नहीं कैसी-कैसी प्रतिभाएं देकर भेज देता है ईश्वर इन दोनों बच्चों की प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करें और यह दोनों देश-विदेश में भारत का नाम चमकाएं!Sarita wrote: Fri Dec 06, 2024 7:25 pm 2024 की बात है शाबाश बेटा एक ही साइकिल पर दो बच्चों ने किया ताबड़तोड़ स्टैंड वीडियो को देखकर लोगों को वीडियो को देखकर ओलंपिक में भेजने की सलाह दी एक साइकिल पर स्टैंड फॉर्म परम बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी देखकर लोग बहुत खुश हुए और खुश होकर बहुत तालियां भी बजाई बच्चे लोग को बहुत हिम्मत और मिली
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1883
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: शाबाश बेटा! एक ही साइकिल पर दो बच्चों ने किया ताबड़तोड़ स्टंट, Video देख लोगों ने ओलंपिक में भेजने की दी सलाह
भाई साहब, ये बच्चे तो साइकिल को सर्कस बना बैठे! हैंडल और कैरियर पर उल्टा खड़े होकर जो करतब दिखाया है, उसे देखकर तो बड़े-बड़े जिमनास्ट भी सोच में पड़ जाएं। एक तरफ स्टंट, दूसरी तरफ गाना—पूरा मनोरंजन पैकेज है ये वीडियो। लगता है गांव की मिट्टी में टैलेंट घुला हुआ है, बस कोई उसे पहचानने वाला चाहिए। इन बच्चों को ओलंपिक में भेज दो, विदेशी जज भी खड़े होकर ताली बजाएंगे।