वायनाड भूस्खलन पर चीन के बाद मालदीव का भी मार्मिक बयान, राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा-‘अकल्पनीय त्रासदी’

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Post Reply
Realrider
पार 2 हज R आखिरकार ... phew !!!!
Posts: 2035
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

वायनाड भूस्खलन पर चीन के बाद मालदीव का भी मार्मिक बयान, राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा-‘अकल्पनीय त्रासदी’

Post by Realrider »

मालेः केरल के वायनाड में हुए भीषण भूस्खलन को लेकर चीन के बाद अब मालदीव ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने वायनाड में हुए भूस्खलन को अकल्पनीय त्रासदी कहते हुए दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बुधवार को केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण हुई जानमाल की हानि पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुइज्जू ने कहा कि यह एक ‘अकल्पनीय त्रासदी’ है। मुइज्जू से पहले चीन की ओर से भी वायनाड भूस्खलन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया था।

बता दें कि केरल के वायनाड जिले में मंगलवार को भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में कम से कम 167 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं कई दर्जन लोगों के लापता होने की भी खबरें हैं। मौके पर बचावकर्मियों द्वारा मलबा हटाए जाने का कार्य चल रहा है। घटनास्थल पर हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजे संदेश में मुइज्जू ने मालदीव की सरकार और जनता की ओर से संवेदना व्यक्त की।

मृतकों के परिवारों की दी संवेदना
राष्ट्रपति मुइज्जू ने वायनाड में इस आपदा के कारण हुई व्यापक जनहानि, आजीविका और तबाही को ‘अकल्पनीय त्रासदी’ करार दिया और उम्मीद जताई की कि घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य शीघ्रता और सफलतापूर्वक संचालित होगा। मालदीव के राष्ट्रपति ने पीड़ितों के परिवारों, उनके प्रियजनों और प्रभावित सभी लोगों को इस दुर्भाग्यपूर्ण आपदा के दुखद परिणामों से उबरने की शक्ति प्रदान करने की कामना की। वायनाड के भूस्खलन में लगातार मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। (भाषा)
Source: https://www.indiatv.in/world/asia/maldi ... 31-1064184
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”