Source: https://www.indiatv.in/viral/news/weddi ... 30-1063799मार्केट समय के साथ-साथ बदलता रहता है। हर कुछ दिनों में मार्केट में आपको नए और यूनिक प्रोडक्ट देखने को मिल ही जाते हैं। हर होली में नई पिचकारी दिख जाती है, हर दीवाली में नए तरीके का सजावट का सामान देखने को मिल जाता है। कुल मिलाकर बात यह है कि समय के साथ मार्केट में बदलती हुई चीजें आती रहती हैं। इसी तरह अभी नए डिजाइन का वेडिंग कार्ड देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी बातें भी कही है। आइए आपको पहले वेडिंग कार्ड के डिजाइन के बारे में बताते हैं और फिर आपको लोगों के रिएक्शन के बारे में बताते हैं।
ऐसा वेडिंग कार्ड देखा है?
हर साल आपके घर पर कई वेडिंग कार्ड आते ही होंगे। हर कार्ड में कुछ नया और यूनिक डिजाइन देखने को मिल ही जाता होगा। लेकिन क्या आपने कभी iPhone थीम पर बना हुआ वेडिंग कार्ड देखा है? अगर नहीं देखा है तो आज देखने को मिल जाएगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें iPhone थीम वाला वेडिंग कार्ड देखने को मिला। इस वेडिंग कार्ड के सबसे आगे दूल्हा और दुल्हन की फोटो के साथ शादी की तारीख लिखी हुई है। इसके अंदर व्हाट्सएप के डिजाइन में बाकी जानकारी दी गई है। वहीं गूगल मैप के लुक में लोकेशन दिया गया है। और सबसे पीछे iPhone की पीछे की बॉडी वाला लुक है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस नए तरीके के वेडिंग कार्ड को देखने के बाद लोगों ने अपने-अपने मुताबिक रिएक्ट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- ये छपरी वेडिंग कार्ड है। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसे निमंत्रण की जरूरत है। तीसरे यूजर ने लिखा- यह काफी सस्ता निमंत्रण है। चौथे यूजर ने लिखा- आपके आईडिया सराहनीय है। वहीं एक यूजर ने लिखा- यह काफी अच्छा है भाई।
Video: लो भाई मार्केट में आ गया नए तरीके का वेडिंग कार्ड, वीडियो हो रहा है वायरल
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1990
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
Video: लो भाई मार्केट में आ गया नए तरीके का वेडिंग कार्ड, वीडियो हो रहा है वायरल
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1001
- Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm
Re: Video: लो भाई मार्केट में आ गया नए तरीके का वेडिंग कार्ड, वीडियो हो रहा है वायरल
बहुत यूनिक वेडिंग कार्ड है। यह बनाने वाले की कल्पना शक्ति की दाद देनी पड़ेगी बहुत ही ट्रेडिंग तरीका चुना उसने शादी का कार्ड बनाने का जिसमें कि दूल्हा-दुल्हन की फोटो भी है और शादी की तारीख भी लोकेशन भी और साथ ही आईफोन जैसा लुक और क्या चाहिए! ......बहुत सुंदर.....
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1883
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: Video: लो भाई मार्केट में आ गया नए तरीके का वेडिंग कार्ड, वीडियो हो रहा है वायरल
एक तरफ यह दिलचस्प और नया है, लेकिन दूसरी तरफ यह थोड़ा हास्यास्पद भी लगता है। अब कार्ड पर व्हाट्सएप का डिजाइन और गूगल मैप की लोकेशन देखकर तो लगता है जैसे किसी ने शादी को सोशल मीडिया पोस्ट बना दिया हो। ऐसा कार्ड तो सिर्फ वो लोग बनवाते हैं जो अपनी शादी को टेक्नोलॉजी और ट्रेंड्स के साथ जोड़ना चाहते हैं