Paytm, Google Pay UPI से पेमेंट करने में आ रही दिक्कत, ये है कारण

उपभोक्ता फोरम - Consumer Forum, Review Products, Give Feedback, Suggest and Help Fellow Members in Every Possible Way....

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
पार 2 हज R आखिरकार ... phew !!!!
Posts: 2035
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

Paytm, Google Pay UPI से पेमेंट करने में आ रही दिक्कत, ये है कारण

Post by Realrider »

आज के समय में UPI डिजिटल ट्रांजेक्शन का अहम तरीका बन गया है, बड़े शहरों में लोग नकद खर्च करने के बजाय काफी हद तक डिजिटल पेमेंट पर ही निर्भर हो चुके हैं। भारत में रिक्शा चालक से लेकर सब्जी बेचने वाले तक यूपीआई डिजिटल ट्रांजेक्शन को स्वीकार करते हैं, देश के कोने-कोने में दूर दराज के इलाकों में भी डिजिटल ट्रांजेक्शन काम कर रहा है। ऐसे में अगर यूपीआई ट्रांजेक्शन थोड़े समय के लिए भी काम करने बंद कर दे या फिर रुक जाए तो बहुत मुश्किल आ जाती है। हाल ही में यूपीआई यूजर्स ने ट्रांजेक्शन फेल होने की शिकायत की, Paytm और Google Pay जैसी ऐप्स के जरिए पैसे भेजने और प्राप्त करने में परेशानी का सामना किया। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह इस हफ्ते में दूसरी बार है जब लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा, इससे पहले भी लोगों ने इसी प्रकार से ऑनलाइन पेमेंट करने में और प्राप्त करने में दिक्कत का सामना किया था। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, यूजर्स को शाम 7.30 बजे के करीब सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उस दौरान आउटेज सबसे अधिक था, जिससे सैकड़ों ग्राहकों को परेशानी हुई। इस दौरान फंड ट्रांसफर करने में 51 प्रतिशत और पेमेंट करने में 49 प्रतिशत यूजर्स को दिक्कत हुई। फिलहाल आउटेज की वजह का पता नहीं चला है। हालांकि, यह इसी हफ्ते में हुए पिछले आउटेज जितना बड़ा नहीं था।

यूपीआई सिस्टम को मैनेज करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर बताया कि कुछ बैंकों में सक्सेस रेट में उतार-चढ़ाव के चलते यूपीआई में कुछ हद तक गिरावट आई। इन उतार-चढ़ावों ने यूपीआई नेटवर्क में लेटेंसी को बढ़ाया। NPCI उनके साथ मिलकर काम कर रहा है और यूपीआई स्टेबल है।



यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की सर्विस इस हफ्ते में दूसरी बार बंद हुईं। यूपीआई यूजर्स ने अपनी शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, जमकर अपनी निराशा जाहिर करते हुए कमेंट्स किए। यूजर्स ने बताया कि उनकी ट्रांजेक्शन फेल हुईं, रिफंड आने में देरी हुई और कई बार तो ऐप तक क्रैश हो गई (ऐप ने काम करना ही बंद कर दिया)।
Source: https://hindi.gadgets360.com/internet/u ... ws-8075453

Tags:
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1883
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Paytm, Google Pay UPI से पेमेंट करने में आ रही दिक्कत, ये है कारण

Post by johny888 »

यूपीआई ट्रांजेक्शन में बार-बार आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए सिस्टम को और मजबूत बनाना जरूरी है। NPCI को बैंकों के साथ मिलकर रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम को बेहतर बनाना चाहिए ताकि तकनीकी खामी होते ही तुरंत समाधान हो सके। बैंकों के सर्वर की क्षमता बढ़ाना और बैकअप सिस्टम तैयार रखना भी जरूरी है ताकि एक बैंक की गड़बड़ी पूरे नेटवर्क को प्रभावित न करे।
Stayalive
सात सो के बाद , देखो आठ सौ के ठाट!!!
Posts: 839
Joined: Mon Jul 15, 2024 12:14 pm

Re: Paytm, Google Pay UPI से पेमेंट करने में आ रही दिक्कत, ये है कारण

Post by Stayalive »

Ye incident sirf UPI systems ki stability aur reliability ko lekar concerns nahi uthata, balki India mein digital payment systems par badhti dependency ko bhi highlight karta hai. Jabki initial assumptions ek technical glitch ki taraf ishara karte hain, lekin exact reason—chahe wo server overloads ho, scheduled maintenance ya cybersecurity issues—ab tak authorities dwara verify nahi kiya gaya hai. Abhi tak koi indication nahi hai ki ye service disruptions kisi bade systemic issue se jude hue the ya phir ye sirf isolated incidents the.
Realrider wrote: Thu Apr 03, 2025 5:59 pm
आज के समय में UPI डिजिटल ट्रांजेक्शन का अहम तरीका बन गया है, बड़े शहरों में लोग नकद खर्च करने के बजाय काफी हद तक डिजिटल पेमेंट पर ही निर्भर हो चुके हैं। भारत में रिक्शा चालक से लेकर सब्जी बेचने वाले तक यूपीआई डिजिटल ट्रांजेक्शन को स्वीकार करते हैं, देश के कोने-कोने में दूर दराज के इलाकों में भी डिजिटल ट्रांजेक्शन काम कर रहा है। ऐसे में अगर यूपीआई ट्रांजेक्शन थोड़े समय के लिए भी काम करने बंद कर दे या फिर रुक जाए तो बहुत मुश्किल आ जाती है। हाल ही में यूपीआई यूजर्स ने ट्रांजेक्शन फेल होने की शिकायत की, Paytm और Google Pay जैसी ऐप्स के जरिए पैसे भेजने और प्राप्त करने में परेशानी का सामना किया। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

यह इस हफ्ते में दूसरी बार है जब लोगों को डिजिटल ट्रांजेक्शन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा, इससे पहले भी लोगों ने इसी प्रकार से ऑनलाइन पेमेंट करने में और प्राप्त करने में दिक्कत का सामना किया था। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, यूजर्स को शाम 7.30 बजे के करीब सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उस दौरान आउटेज सबसे अधिक था, जिससे सैकड़ों ग्राहकों को परेशानी हुई। इस दौरान फंड ट्रांसफर करने में 51 प्रतिशत और पेमेंट करने में 49 प्रतिशत यूजर्स को दिक्कत हुई। फिलहाल आउटेज की वजह का पता नहीं चला है। हालांकि, यह इसी हफ्ते में हुए पिछले आउटेज जितना बड़ा नहीं था।

यूपीआई सिस्टम को मैनेज करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर बताया कि कुछ बैंकों में सक्सेस रेट में उतार-चढ़ाव के चलते यूपीआई में कुछ हद तक गिरावट आई। इन उतार-चढ़ावों ने यूपीआई नेटवर्क में लेटेंसी को बढ़ाया। NPCI उनके साथ मिलकर काम कर रहा है और यूपीआई स्टेबल है।



यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) की सर्विस इस हफ्ते में दूसरी बार बंद हुईं। यूपीआई यूजर्स ने अपनी शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, जमकर अपनी निराशा जाहिर करते हुए कमेंट्स किए। यूजर्स ने बताया कि उनकी ट्रांजेक्शन फेल हुईं, रिफंड आने में देरी हुई और कई बार तो ऐप तक क्रैश हो गई (ऐप ने काम करना ही बंद कर दिया)।
Source: https://hindi.gadgets360.com/internet/u ... ws-8075453
Post Reply

Return to “उपभोक्ता फोरम - Consumer Forum”