Source : https://hindi.news18.com/news/world/eur ... 94914.htmlरूस-यूक्रेन युद्ध में एक बड़ा डेवलपमेंट हुआ है. यूक्रेन और अमेरिका के अधिकारियों ने मंगलवार को सऊदी अरब में शांति वार्ता की. इस मीटिंग में अमेरिका की ओर से प्रस्तावित 30 दिन के सीजफायर को स्वीकार कर लिया गया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेस्की ने कहा कि यह सीजफायर सिर्फ हवा या समुद्र में ही नहीं बल्कि पूरे मोर्चे पर लागू होगा. उन्होंने कहा, ‘यूक्रेन इस प्रस्ताव को स्वीकार करता है, हम इसे सकारात्क मानते हैं और इसके लिए तैयार हैं. अब अमेरिका को रूस को इस समझौते पर सहमत करने की जरूरत है.’ यह सीजफायर तभी संभव है जब रूस इसे माने.
मीटिंग के बाद अमेरिका और यूक्रेन ने एक संयुक्त बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि अमेरिका खुफिया जानकारी साझा करने पर लगी रोक को तुरंत हटा देगा और यूक्रेन को सुरक्षा सहायता फिर से शुरू करेगा. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक एक यूक्रेनी अधिकारी ने इसकी पुष्टि की कि अमेरिकी सुरक्षा सहायता फिर से शुरू हो चुकी है. बैठक के तुरंत बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अब युद्ध खत्म करने की जिम्मेदारी रूस की है. हमें उम्मीद है कि वे इसे स्वीकार करेंगे. अब यह फैसला उनके हाथ में है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले का स्वागत किया और घोषणा की कि वे इस सप्ताह रूसी राष्ट्रपति पुतिन से इस प्लान पर चर्चा करेंगे. यह घटना यूक्रेन के लिए बेहद अच्छी खबर है. खासकर ऐसे समय में जब जेलेंस्की और ट्रंप के बीच दो सप्ताह पहले सार्वजनिक रूप से तीखी बहस हुई थी. दोनों की तीखी बहस के कारण ही अमेरिका और यूक्रेन के बीच मिनरल सो जुड़ी डील भी नहीं हो सकी.
संघर्ष विराम पर यूक्रेन की शर्तें
यूक्रेन की शर्त है कि समुद्र से लेकर आसमान तक पूर्ण शांति रहे.
यूक्रेनी कैदियों की रिहाई हो, जिससे भरोसा कायम हो सके.
रूस में मौजूदा यूक्रेनी बच्चों की वापसी हो.
इसके अलावा अमेरिका और यूक्रेन के बीच एक दुर्लभ खनिज समझौते पर जल्द हस्ताक्षर का निर्णय लिया है, जिससे यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और उसकी दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी.
यूक्रेन 30 दिनों के सीजफायर को तैयार, अमेरिका ने सैन्य सहायता शुरू की, सऊदी की मीटिंग में निकला शांति का रास्ता!
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
यूक्रेन 30 दिनों के सीजफायर को तैयार, अमेरिका ने सैन्य सहायता शुरू की, सऊदी की मीटिंग में निकला शांति का रास्ता!
Tags:
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1883
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: यूक्रेन 30 दिनों के सीजफायर को तैयार, अमेरिका ने सैन्य सहायता शुरू की, सऊदी की मीटिंग में निकला शांति का रास्ता!
यूक्रेन और अमेरिका की यह शांति वार्ता सुनने में तो अच्छी लगती है, लेकिन असल में ज्यादा असरदार नहीं लगती। 30 दिन का सीजफायर तभी काम करेगा जब रूस इसे माने, और अब तक ऐसे समझौते ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हाल ही में हुई बहस से भी साफ है कि राजनीति इस फैसले को काफी प्रभावित कर रही है।