कुपवाड़ा में मारा गया हाफिज सईद का करीबी पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो, भारत में घुसपैठ के दौरान हुआ ढेर

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Post Reply
Realrider
पार 2 हज R आखिरकार ... phew !!!!
Posts: 2035
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

कुपवाड़ा में मारा गया हाफिज सईद का करीबी पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो, भारत में घुसपैठ के दौरान हुआ ढेर

Post by Realrider »

नई दिल्लीः खूंखार पाकिस्तानी आतंकवादी और 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी पाकिस्तानी एसएसजी कमांडो सुरक्षा बलों की कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में ढेर कर दिया गया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष सूत्रों का कहना है कि कुपवाड़ा के माछिल इलाके में वह भारत में घुसपैठ के दौरान मार गिराया गया। यह आतंकी हाफिज सईद का करीबी होने के साथ पाकिस्तान का एसएसजी कमांडो था। उसका नाम नोमान जियाउल्लाह है।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार बीती 27 जुलाई को वह भारत में घुसपैठ के दौरान मारा गया। इस पाकिस्तानी एसएसजी आतंकवादी की विभिन्न तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं। इनमें एक वीडियो में वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय आतंकी और भारत के दुश्मन हाफिज सईद के साथ भी देखा गया है।

'नापाक इरादे वालों का यही हश्र होगा'
गुरुवार को एक अधिकारी ने कहा कि जो कोई भी ‘नापाक इरादे’ से भारत की धरती पर कदम रखेगा उसका यही हश्र होगा। अधिकारियों ने बताया कि 45 वर्षीय गैरहथियारबंद घुसपैठिया बुधवार देर रात पाकिस्तान की तुगलियालपुर चौकी से इस ओर घुस आया था और उसे मंगूचक क्षेत्र में खोरा चौकी के पास मार गिराया गया। BSF के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक डी के बूरा ने घटनास्थल के पास बताया, ‘रात करीब 10.15 बजे अग्रिम ड्यूटी बिंदू (BSF की) से पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहे एक व्यक्ति की गतिविधि देखी गई। उसकी गतिविधि पर नजर रखी गई और जब वह इस तरफ घुसा तो उसे चुनौती दी गई।’ भारी बारिश के बावजूद बूरा ने बीएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ सुबह क्षेत्र का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।

भारत की धरती पर नापाक इरादों का कुचला जाएगा फन
अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि घुसपैठिए को जानबूझकर और सुरक्षा में किसी प्रकार की खामी का पता लगाने के लिए भेजा गया था जिसका लाभ उठाकर बाद में सशस्त्र आतंकवादियों को भेजा जा सके। बूरा ने कहा, ‘यह अभियान एक उपलब्धि तो है ही सबक भी है कि जो कोई भी नापाक इरादे से भारत की धरती पर कदम रखने की कोशिश करेगा, उसका वही हश्र होगा जो घुसपैठिए का हुआ।’ अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठिए का शव सीमा पर तारबंदी के पास से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी औपचारिकताओं के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।
Source: https://www.indiatv.in/world/asia/pakis ... 01-1064455
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”