Page 1 of 1

Ultraviolette का Tesseract स्कूटर हुआ महंगा, जानें नया प्राइस

Posted: Sat Apr 05, 2025 11:38 am
by LinkBlogs
Image

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेकर Ultraviolette के Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंट्रोडक्टरी प्राइस समाप्त हो गया है। पिछले महीने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया गया था। कंपनी ने बताया है कि यह प्राइस शुरुआती 50,000 कस्टमर्स के लिए था। Tesseract का प्राइस बढ़कर लगभग 1.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गया है।

Ultraviolette ने स्पष्ट किया है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग कराने वाले शुरुआती 50,000 कस्टमर्स को इसके सामान्य प्राइस पर 25.000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। Tesseract का डिजाइन कॉम्बैट हेलिकॉप्टर से प्रेरित है। इसमें शार्प लाइंस के साथ एक एप्रन और DRL के साथ ट्विन हेडलैम्प सेटअप है। इसकी साइड्स पर लाइंस टेल लैम्प पर समाप्त होती हैं। इसे चार कलर्स - Desert Sand, Sonic Pink, Solar White और Stealth Black में उपलब्ध कराया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच की TFT टचस्क्रीन, बिल्ट-इन नेविगेशन और राइड एनालिटिक्स जैसे फीचर्स हैं। इसमें 34 लीटर का स्टोरेज स्पेस मिलता है। Tesseract को कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इसके लिए बुकिंग्स केवल दो सप्ताह में 50,000 से अधिक हो गई थी।

इसमें सेफ्टी को बढ़ाने के लिए फ्रंट और रियर में RADAR टेक्नोलॉजी, कोलिजन एवॉइडेंस सिस्टम, लेन चेंज असिस्टेंस और इंटीग्रेटेड डैशकैम दिए गए हैं। Tesseract की सिंगल चार्ज में रेंज लगभग 260 किलोमीटर की है। इसमें 6 kWh की बैटरी दी गई है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 20 hp की पावर देती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 2.9 सेकेंड्स में 0 से 80 kmph की स्पीड पर पहुंच सकता है। इसकी अधिकतम स्पीड लगभग 125 kmph की है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ Ultraviolette की पहली डुअल-पर्पज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Shockwave को भी पेश किया था। यह लाइट-वेट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। Shockwave में आमतौर पर रैली बाइक्स पर दिखने वाली हाई हैंडलबार दी गई है। इसकी सीट स्लिम टेल सेक्शन के साथ आसानी से मर्ज होती है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दो पेंट ऑप्शन - इलेक्ट्रिक येलो के साथ ब्लैक और व्हाइट के साथ रेड में उपलब्ध है। Shockwave की सिंगल चार्ज में IDC रेंज लगभग 165 किलोमीटर की है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की अधिकतम स्पीड लगभग 120 kmph की है। पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है।
Source: https://hindi.gadgets360.com/electric-v ... m=topstory

Re: Ultraviolette का Tesseract स्कूटर हुआ महंगा, जानें नया प्राइस

Posted: Mon Apr 07, 2025 6:52 pm
by Warrior
Ultraviolette ने Tessaract इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है, जो दुनिया का सबसे एडवांस्ड स्कूटर है और इसमें वर्ल्ड-लीडिंग सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह स्कूटर 261km तक की रेंज, 20bhp की पावर और 0-60 km/h की स्पीड सिर्फ 2.9 सेकंड में पकड़ने की क्षमता रखता है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹1,45,000 (ex-showroom) रखी गई है, और प्री-बुकिंग ₹999 में शुरू हो चुकी है।

प्राइस और डिस्काउंट्स

Ultraviolette Tessaract की कीमत ₹1,45,000 (ex-showroom) है। पहले 10,000 ग्राहकों के लिए यह ₹1,20,000 में उपलब्ध है, और अगले 50,000 ग्राहकों के लिए इसकी कीमत ₹1,30,000 रखी गई है।

मुझे पूरा यकीन है कि यह भारत में मिलने वाली सबसे बेहतरीन और रेवोल्यूशनरी हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रेंज में से एक है।

Re: Ultraviolette का Tesseract स्कूटर हुआ महंगा, जानें नया प्राइस

Posted: Sun Apr 13, 2025 5:53 pm
by johny888
Ultraviolette के Tesseract इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बढ़ने से ग्राहकों पर कुछ प्रभाव पड़ेगा, खासकर उन लोगों पर जिन्होंने पहले इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बुकिंग की थी। हालांकि, कंपनी ने शुरुआती 50,000 कस्टमर्स को 25,000 रुपये का डिस्काउंट देने का वादा किया है, जिससे उन्हें कीमत में बढ़ोतरी का कुछ राहत मिलेगी।