Source: https://ndtv.in/utility-news/upi-paymen ... tilitynewsअगर आप चाहते हैं कि आपके डिजिटल पेमेंट्स बिना किसी रुकावट के चलते रहें, तो यह चेक जरूर करें कि आपका नंबर बैंक में अपडेट है या नहीं. 1 अप्रैल से पहले ही जरूरी बदलाव कर लें, वरना UPI पेमेंट करने में दिक्कत हो सकती है.
अगर आप Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी अपडेट है. 1 अप्रैल 2025 से एक नया नियम लागू होगा, जिसके तहत बैंक अकाउंट से जुड़े वे मोबाइल नंबर, जो लंबे समय से एक्टिव नहीं हैं, UPI सिस्टम से हटा दिए जाएंगे. इस बदलाव का असर उन यूजर्स पर पड़ेगा, जिनके बैंक अकाउंट में कोई पुराना या बंद नंबर लिंक है. अगर आपने भी कोई पुराना या नंबर बैंक से लिंक कराया हुआ है, तो आपको UPI ट्रांजैक्शन करने में दिक्कत हो सकती है.
क्यों लिया गया यह फैसला?
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यह कदम साइबर फ्रॉड और तकनीकी गड़बड़ियों को रोकने के लिए उठाया है. कई बार मोबाइल नंबर बंद होने के बाद टेलीकॉम कंपनियां इन्हें किसी और यूजर को अलॉट कर देती हैं. ऐसे में पुराने नंबर से जुड़े बैंक अकाउंट्स पर फ्रॉड का खतरा बढ़ जाता है. इस वजह से NPCI ने बैंकों और UPI ऐप्स को निर्देश दिया है कि वे हर हफ्ते इनएक्टिव मोबाइल नंबर्स की पहचान करें और उन्हें अपने सिस्टम से हटाएं.
UPI पेमेंट में हो सकती है दिक्कत
UPI ट्रांजैक्शन के लिए आपके मोबाइल नंबर का बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी होता है. अगर आपका नंबर लंबे समय से बंद पड़ा है या नया सिम लेने के बादनंबर लंबे समय से बंद पड़ा है या नया सिम लेने के बाद अपडेट नहीं किया गया है, तो 1 अप्रैल के बाद आपको UPI पेमेंट में फेलियर का सामना करना पड़ सकता है.
इस परेशानी से कैसे बचें?
अगर आप चाहते हैं कि आपका UPI पेमेंट बिना किसी रुकावट के चलता रहे, तो आपको ये जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर को चेक करें. अगर नंबर बंद पड़ा है या पुराना है, तो तुरंत अपडेट करें.
अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर (Jio, Airtel, Vi, BSNL) से संपर्क करें और यह कन्फर्म करें कि नंबर अब भी आपके नाम पर रजिस्टर्ड है.
अगर आपका नंबर बंद हो चुका है और किसी और को अलॉट हो गया है, तो बैंक में जाकर नया नंबर लिंक कराएं.
UPI ऐप (Google Pay, PhonePe, Paytm) में जाकर अपना नंबर और बैंक डिटेल्स अपडेट करें.
NPCI हर हफ्ते करेगा डेटा अपडेट
NPCI ने सभी बैंकों और UPI ऐप्स को निर्देश दिए हैं कि वे इनएक्टिव नंबर्स की लिस्ट को हर हफ्ते अपडेट करें. इसका मतलब है कि अगर आपका नंबर लंबे समय तक एक्टिव नहीं रहता, तो वह ऑटोमैटिकली बैंक के रिकॉर्ड से हट सकता है. इसलिए अपने नंबर को हमेशा एक्टिव और अपडेटेड रखें.
आपका नंबर UPI के लिए एक्टिव है या नहीं? ऐसे करें चेक
अपने बैंक की नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप में लॉग इन करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देखें.
Google Pay, PhonePe या Paytm पर जाएं और वहां लिंक किए गए नंबर को वेरीफाई करें.
अगर नंबर बंद हो चुका है, तो तुरंत नया नंबर लिंक करने का प्रोसेस कंप्लीट करें.
1 अप्रैल से इन यूजर्स के लिए बंद हो जाएगा UPI पेमेंट! Google Pay, PhonePe और Paytm पर नहीं कर पाएंगे लेनदेन
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1990
- Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
- Contact:
1 अप्रैल से इन यूजर्स के लिए बंद हो जाएगा UPI पेमेंट! Google Pay, PhonePe और Paytm पर नहीं कर पाएंगे लेनदेन
Tags:
-
- या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
- Posts: 1883
- Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am
Re: 1 अप्रैल से इन यूजर्स के लिए बंद हो जाएगा UPI पेमेंट! Google Pay, PhonePe और Paytm पर नहीं कर पाएंगे लेनदेन
यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है और इसे सभी UPI यूजर्स को ध्यान में रखना चाहिए। NPCI का यह कदम साइबर फ्रॉड रोकने और ट्रांजैक्शन को सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है, जो बहुत सराहनीय है। सभी को अपने बैंक में जाकर रजिस्टर्ड नंबर की जांच कर लेनी चाहिए और जरूरत हो तो नया नंबर अपडेट करा लेना चाहिए।
Re: 1 अप्रैल से इन यूजर्स के लिए बंद हो जाएगा UPI पेमेंट! Google Pay, PhonePe और Paytm पर नहीं कर पाएंगे लेनदेन
Agar April 1 se kuch users ke liye UPI payments band hone wale hain, toh yeh kaafi concerning ho sakta hai. Google Pay, PhonePe aur Paytm jaise apps ke bina daily transactions kaafi mushkil ho jayenge, especially un logon ke liye jo cashless payments par depend karte hain.
Mujhe lagta hai ki users ko jaldi se official updates check kar leni chahiye aur agar koi KYC ya bank-related update karna ho, toh time par complete karna zaroori hai. UPI ne payments ko super easy bana diya hai, toh is tarah ka disruption kaafi inconvenient ho sakta hai. Hope sab kuch smoothly manage ho jaye!

Mujhe lagta hai ki users ko jaldi se official updates check kar leni chahiye aur agar koi KYC ya bank-related update karna ho, toh time par complete karna zaroori hai. UPI ne payments ko super easy bana diya hai, toh is tarah ka disruption kaafi inconvenient ho sakta hai. Hope sab kuch smoothly manage ho jaye!