दिनाक : 01.04.2025
समय : 11 am से 3 pm के बीच
स्थान : online platform
चुने गए चुनिंदा प्रतिभागियों को उक्त दिनांक (1 अप्रैल 2025)और समय के दौरान एक online गोष्ठी में सम्मिलित होकर 5 से दस मिनट समय के बीच लाइव ऑनलाइन प्रस्तुति देनी होगी जिसमे वो चुनी हुई कविता का पाठ कर सकते है या हास्य व्यंग्य से भरपूर प्रस्तुति दे सकते है । पूरे प्रोग्राम की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर करी जाएगी ।
इसमे भाग लेने के लिए आपको अपना 30 सेकेंड से लेकर 2 मिनट का वीडियो भेजना है ऑडिशन के लिए जो भी प्रतिभागी शॉट लिस्ट होगे वो टेपा( हास्य कवि सम्मेलन)में 1 अप्रैल को भाग लेंगे ।
* वीडियो आप हमे ईमेल पर भेज सकते है ।
creativeurja@gmail.com
वीडियो भेजने के 48 घंटे बाद आपको जवाब भेज दिया जाएगा ।
*शॉट लिस्ट किए गए प्रतिभागी को 1000 रुपए के उपहार भेंट किए जायेगे ।
* 3 विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपये की राशि प्रदान की जायेगी ।
* वीडियो भेजने के अंतिम तिथि 30 मार्च 2025
शाम 5 बजे तक ।
* आपको इस वीडियो को आधार बना कर अपना वीडियो भेजना है या आप अपनी स्वरचित हास्य कविता, व्यंग का वीडियो बना कर भेज सकते है ऑडिशन के लिए ।
*