Announcement : टेपा (हास्य कवि सम्मेलन)

अंतरराष्ट्रीय हिन्दी पखवाड़ा उत्सव (१ सितंबर - १४ सितंबर २०२४ ) के अंतर्गत हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य को उसके मूल देव-नागरी लिपि में प्रोत्साहन देने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी यहाँ पाएं ।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
viewtopic.php?t=4052

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
aakanksha24
अर्ध शतक .... पूर्ण !!
Posts: 63
Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm

Announcement : टेपा (हास्य कवि सम्मेलन)

Post by aakanksha24 »

आप सभी को सूचित किया जाता है की हिंदी डिस्कशन फोरम अप्रैल में एक टेपे (हास्य कवि सम्मेलन)का आयोजन करने जा रहा है ।
दिनाक : 01.04.2025
समय : 11 am से 3 pm के बीच
स्थान : online platform

चुने गए चुनिंदा प्रतिभागियों को उक्त दिनांक (1 अप्रैल 2025)और समय के दौरान एक online गोष्ठी में सम्मिलित होकर 5 से दस मिनट समय के बीच लाइव ऑनलाइन प्रस्तुति देनी होगी जिसमे वो चुनी हुई कविता का पाठ कर सकते है या हास्य व्यंग्य से भरपूर प्रस्तुति दे सकते है । पूरे प्रोग्राम की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर करी जाएगी ।

इसमे भाग लेने के लिए आपको अपना 30 सेकेंड से लेकर 2 मिनट का वीडियो भेजना है ऑडिशन के लिए जो भी प्रतिभागी शॉट लिस्ट होगे वो टेपा( हास्य कवि सम्मेलन)में 1 अप्रैल को भाग लेंगे ।
* वीडियो आप हमे ईमेल पर भेज सकते है ।
creativeurja@gmail.com

वीडियो भेजने के 48 घंटे बाद आपको जवाब भेज दिया जाएगा ।
*शॉट लिस्ट किए गए प्रतिभागी को 1000 रुपए के उपहार भेंट किए जायेगे ।
* 3 विजेता प्रतिभागियों को 2000 रूपये की राशि प्रदान की जायेगी ।
* वीडियो भेजने के अंतिम तिथि 30 मार्च 2025
शाम 5 बजे तक ।
* आपको इस वीडियो को आधार बना कर अपना वीडियो भेजना है या आप अपनी स्वरचित हास्य कविता, व्यंग का वीडियो बना कर भेज सकते है ऑडिशन के लिए ।
* 👇 वीडियो लिंक 👇

aakanksha24
अर्ध शतक .... पूर्ण !!
Posts: 63
Joined: Sat Sep 07, 2024 1:10 pm

Re: Announcement : टेपा (हास्य कवि सम्मेलन)

Post by aakanksha24 »

हिंदी डिस्कशन फोरम द्वारा आयोजित हास्य कवि सम्मेलन में 2000 रूपये की नगद राशि के विजेता प्रतिभागी है –
श्री मति रूचि अग्रवाल
अविनाश कुमार साह
आकांक्षा रैकवार
हास्य कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को 1000 रूपये के उपहार भेंट किए जायेगे ।

उपहार प्राप्त करने के सभी प्रतिभागी अपना पोस्टल पता पिन कोड के साथ
creativeurja@gmail.com पर भेजे।

पुरूस्कार 15 अप्रैल को प्रेषित किए जायेगे एवं पुरूस्कार राशि भी उसी दिन आपके अकाउंट में भेजी जायेगी।

सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई 🎉💐💐
अगले महीने फिर से कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिस में
आपका सहयोग अपेक्षित है ।🙏🙏
Post Reply

Return to “हिन्दी प्रतियोगिता : हिन्दी में - पदो, लिखो और कमाओ!”