Pushpa 2: Release Data Update
Posted: Sat Oct 26, 2024 3:31 pm
हिंदी डिस्कशन फोरम - Hindi Discussion Forum
https://www.hindidiscussionforum.com/
पुष्पा झुकेगा नहीं साला लेकिन फिल्म इतना विलंब हो जा रही है कि दर्शकों को झुकना पड़ रहा है रिलीजिंग डेट के लिए जहां अल्लू अर्जुन के पुष्पा भाग 1 में शुरू किए गए अभिनय को यह दोबारा पुष्पा भाग 2 में देखने के लिए बेताब है हालांकि स्टोरी लाइन भी बहुत ही अल्टीमेट थी जिसमें इन्हें बहुत ही जिद्दी और महत्वाकांक्षी दिखाया जाता है जिसे वह इंसान हर हाल में सभी मुसीबत को पार करके पूरा कर ही लेता है अब पुष्पा भाग 2 में या कहानी किस मोड़ लगी यह देखना बहुत अपेक्षित है और हर कोई इसकी राह देख रहा है।Sunilupadhyay250 wrote: Fri Nov 01, 2024 2:53 pm पुष्पा झुकेगा नहीं साला, इस फिल्म में यह अल्टीमेट डायलॉग और अल्लू अर्जुन के अच्छे अभिनय ने काफी चर्चित किया, फिल्म की स्टोरी भी अल्टीमेट थी और थोड़ी हटके थी जिद्दी कैरेक्टर में दिखाया गया है जो की एक महत्वाकांक्षी और सामान्य व्यक्ति होता है, अल्लू अर्जुन ने अपने किरदार को अच्छी तरह निभाया है, उम्मीद यही है कि पुष्पा 2 भी उसी तरीके की बड़ी हिट साबित होगी|
यह किसी भी वेब सीरीज की सबसे लंबित समय अवधि लेकर बैठा हुआ है हालांकि मिर्जापुर ने भी ऐसे ही किया था और मिर्जापुर का क्या है सो हुआ यह हमारे सामने है लेकिन मुझे जहां तक लगता है पुष्पा 2 की रिलीजिंग डेट बार-बार जैसे बदली जा रही है उसे तरह से तो यह साफ है या फिल्म एक कमल की फिल्म बनकर सामने आने वाली है और हो सकता है डायरेक्ट पुष्पा भाग 3 का भी टारगेट कर रहे हो तो दो में भी कुछ सस्पेंस एंडिंग की उम्मीद जताई जा सकती है।johny888 wrote: Sun Oct 27, 2024 6:26 pm ये तो बहुत ही अच्छी खबर शेयर की है भाई साब आपने। जहाँ तक मुझे पता है ऑलमोस्ट सभी को इसका बेसब्री से इंतज़ार था। पुष्पा १ ने जो कमाल किया था उसका मजा अभी तक नहीं गया है। मैं तो आज भी किसी भी चैनल पर ये मूवी आती है तो देखता हूँ और कभी बोर नहीं होता। एक और मूवी है जिसका इनतजार है उसका नाम है KGF chapter ३।
पुष्पा भाग 2 की बेकरारी को ऐसा समझा जा सकता है कि मैं नोएडा के सिनेमा हॉल में पहले से ही चार टिकट कटा ली हैं मैं तो अकेला ही हूं खैर और इसे मैं यह भी सोच रहा हूं कि वाकई इस फिल्म को लेकर लोगों में इतना क्रेज क्यों हो रहा है उसकी डेट बार-बार क्यों बढ़ाई जा रही है।Sonal singh wrote: Fri Nov 22, 2024 10:47 pm पुष्पा 2 का ऐसा क्रेज है कि उसकी बार-बार डेट चेंज करते जा रहे हैं डायरेक्ट एंड प्रोड्यूसर पुष्पा 2 का क्रेज पब्लिक के सर चढ़कर बोलता है और यह जब रिलीज होगी तो इसका तो धमाका 1000 करोड़ से भी ऊपर का रहेगा लेकिन लोगों का बेसब्री से इंतजार है इसका की रिलीज कब होगी लेकिन बार-बार इसको डायरेक्टर इसकी डेट चेंज कर रहे हैं जितना लंबा समय खींच रहे हैं उतना समझ लो कि इसकी फिल्म का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है अभी रिलीज होगी तो कुछ नया बहुत जबरदस्त होगा अल्लू अर्जुन का तो कमली कुछ अलग हो सकता है इस फिल्म में लेकिन डायरेक्टर मालानी साहब इस फिल्म को काफी रिलीज करने का उत्साहित है लेकिन अभी डेट फिक्स नहीं हो पा रही है इसलिए पब्लिक को इंतजार करना ही पड़ेगा
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में गुरुवार 5 दिसंबर, 2024 को रिलीज कर दिया गया है।21manish.bryan wrote: Tue Nov 26, 2024 10:41 pmपुष्पा भाग 2 की बेकरारी को ऐसा समझा जा सकता है कि मैं नोएडा के सिनेमा हॉल में पहले से ही चार टिकट कटा ली हैं मैं तो अकेला ही हूं खैर और इसे मैं यह भी सोच रहा हूं कि वाकई इस फिल्म को लेकर लोगों में इतना क्रेज क्यों हो रहा है उसकी डेट बार-बार क्यों बढ़ाई जा रही है।Sonal singh wrote: Fri Nov 22, 2024 10:47 pm पुष्पा 2 का ऐसा क्रेज है कि उसकी बार-बार डेट चेंज करते जा रहे हैं डायरेक्ट एंड प्रोड्यूसर पुष्पा 2 का क्रेज पब्लिक के सर चढ़कर बोलता है और यह जब रिलीज होगी तो इसका तो धमाका 1000 करोड़ से भी ऊपर का रहेगा लेकिन लोगों का बेसब्री से इंतजार है इसका की रिलीज कब होगी लेकिन बार-बार इसको डायरेक्टर इसकी डेट चेंज कर रहे हैं जितना लंबा समय खींच रहे हैं उतना समझ लो कि इसकी फिल्म का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है अभी रिलीज होगी तो कुछ नया बहुत जबरदस्त होगा अल्लू अर्जुन का तो कमली कुछ अलग हो सकता है इस फिल्म में लेकिन डायरेक्टर मालानी साहब इस फिल्म को काफी रिलीज करने का उत्साहित है लेकिन अभी डेट फिक्स नहीं हो पा रही है इसलिए पब्लिक को इंतजार करना ही पड़ेगा
इसी तरह की अनिश्चित मिर्जापुर भाग 2 के लिए भी बनी हुई थी जिसमें बहुत सारे कार्ड छठ किए गए फिल्म को कई बार एडिट किया गया और सभी ने मिर्जापुर भाग 2 का अनुमोदन किया जो फिसडी साबित हुई तो यह पुष्पा भाग 2 के लिए खुला चैलेंज है।