Page 1 of 1
तेज रफ्तार बाइक पर शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, बिहार पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
Posted: Fri Sep 27, 2024 10:51 am
by Warrior
इस अजीबोगरीब और खतरनाक स्टंट के वीडियो ने लोगों का खूब ध्यान खींचा, जिससे लोग भड़क गए और उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एक मिनट की क्लिप में, एक एक्स यूजर ने दावा किया कि कैसे अपराधी बिहार के समस्तीपुर इलाके में उपद्रवी बन गया है। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि कैसे वह व्यक्ति अक्सर सड़क पर इस तरह के स्टंट करता है और वीडियो अपलोड करता है।
बाइक नंबर के बारे में जानकारी के साथ, पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "यह लड़का लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है; समस्तीपुर पुलिस उसे बचाने की कोशिश कर रही है। वह हर दिन सड़क पर इस तरह के स्टंट करता है और वीडियो अपलोड करता है।"

- police reply.jpg (49.47 KiB) Viewed 148 times
वीडियो ने जहां लोगों को काफी नाराज किया, वहीं इसने बिहार पुलिस का भी ध्यान खींचा, जिससे अधिकारियों ने समस्तीपुर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के लिए टैग किया। वीडियो में लिखा गया, "कृपया आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए भेजें", जिस पर समस्तीपुर पुलिस ने कहा, "उक्त वाहन को दो महीने पहले हसनपुर पुलिस स्टेशन ने जब्त कर लिया था, और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।"
Re: तेज रफ्तार बाइक पर शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, बिहार पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
Posted: Sun Oct 20, 2024 12:37 pm
by manish.bryan
इसे बोलते हैं आप बैल मुझे मारा जिस तरह से इस लड़के ने इस खतरनाक स्टैंड को अंजाम दिया है और यह वीडियो वायरल होते हुए बिहार पुलिस एवं समस्तीपुर पुलिस के हफ्ते लग गई उसके बाद से इसकी गाड़ी भी जप्त हो गई और सारा स्टंट की हवा निकल गई।
हालांकि यह प्रतिभा निरंतर प्रयास के बाद ही हासिल हो पाई होगी इसके लिए इस लड़के को कई बार चोटिल होना पड़ा होगा और कई महीने इसके लिए स्टंट को अंजाम देने के लिए प्रयास करना पड़ा होगा क्योंकि रोड पर जिस तरह से बैलेंस और गति का समावेश करना पड़ता है यह वाकई काबिले तारीफ है।
Re: तेज रफ्तार बाइक पर शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, बिहार पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
Posted: Fri Nov 22, 2024 9:31 pm
by Bhaskar.Rajni
manish.bryan wrote: Sun Oct 20, 2024 12:37 pm
इसे बोलते हैं आप बैल मुझे मारा जिस तरह से इस लड़के ने इस खतरनाक स्टैंड को अंजाम दिया है और यह वीडियो वायरल होते हुए बिहार पुलिस एवं समस्तीपुर पुलिस के हफ्ते लग गई उसके बाद से इसकी गाड़ी भी जप्त हो गई और सारा स्टंट की हवा निकल गई।
हालांकि यह प्रतिभा निरंतर प्रयास के बाद ही हासिल हो पाई होगी इसके लिए इस लड़के को कई बार चोटिल होना पड़ा होगा और कई महीने इसके लिए स्टंट को अंजाम देने के लिए प्रयास करना पड़ा होगा क्योंकि रोड पर जिस तरह से बैलेंस और गति का समावेश करना पड़ता है यह वाकई काबिले तारीफ है।
हां आपने बिल्कुल सही कहा कि इसमें अभ्यास तो पहले बहुत किया होगा फिर निरंतर प्रयास के बाद इसमें इतनी कुशलता के साथ इस स्टंट को अंजाम दिया लेकिन यहां पर ध्यान देने बाद एक बात और है कि ना तो इसमें हेलमेट पहन रखा है और ना ही किसी तरह की कोई सेफ्टी गार्ड वगैरह तो यदि इसका संतुलन बिगड़ा है या अचानक से कोई सामने आ जाए तो दोनों की जान को खतरा हो सकता है यदि आप एक्सपर्ट है तब भी किसी एकांत जगह पर किया जाना चाहिए खुलेआम नहीं किया जाना चाहिए जहां पर की अपनी जान को भी खतरा हो और दूसरों को भी खतरा हो। यह बहुत अच्छा हुआ कि पुलिस ने कार्रवाई करके इसकी गाड़ी को जप्त कर लिया
Re: तेज रफ्तार बाइक पर शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, बिहार पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
Posted: Fri Nov 22, 2024 9:33 pm
by Bhaskar.Rajni
असिस्टेंट हम सर्कस में देखा करते थे या 26 जनवरी की जो परेड होती है वहां भी देखते हैं कितने कुशलता के साथ हुए इस स्टंट को अंजाम देते हैं। इस लड़के की कुशलता काबिले तारीफ है लेकिन फिर भी इसे अपनी जान को जोखिम में नहीं डालना चाहिए और इस तरह से वह दूसरों की भी जान जोखिम में डालता है क्योंकि सड़क पर लड़का स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है वहां लोग भी आते जाते दिखाई दे रहे हैं इस पर कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए थी जो की हुई तो शायद से कुछ समझ में आया होगा कि वह कितना गलत काम कर रहा था।
Re: तेज रफ्तार बाइक पर शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, बिहार पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
Posted: Fri Nov 22, 2024 9:59 pm
by Sonal singh
तेज रफ्तार से इस स्टैंड मैन को दिल से सलूट है कि वह ओपन में बिना पैसे के स्टैंड दिखा रहा है आपको ऐसे स्टैंड मौत के कुआं में पैसे देकर दिखाए जाते हैं और वह फ्री में दिख रहा है लेकिन गलती यह है कि वह अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान को भी खतरा बना हुआ है इसलिए इस पर रोक लगाई जाए और मैं पुलिस से गुजारिश करूंगा कि इसको बैठकर थाने में समझाया जाए कि बेटा यह स्टैंड नहीं किया करते।
Re: तेज रफ्तार बाइक पर शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, बिहार पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
Posted: Sat Nov 23, 2024 9:15 am
by Bhaskar.Rajni
Sonal singh wrote: Fri Nov 22, 2024 9:59 pm
तेज रफ्तार से इस स्टैंड मैन को दिल से सलूट है कि वह ओपन में बिना पैसे के स्टैंड दिखा रहा है आपको ऐसे स्टैंड मौत के कुआं में पैसे देकर दिखाए जाते हैं और वह फ्री में दिख रहा है लेकिन गलती यह है कि वह अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान को भी खतरा बना हुआ है इसलिए इस पर रोक लगाई जाए और मैं पुलिस से गुजारिश करूंगा कि इसको बैठकर थाने में समझाया जाए कि बेटा यह स्टैंड नहीं किया करते।
स्टंट दिखाने के लिए उचित जगह होनी चाहिए और देखने वाले भी मौजूद होने चाहिए साथ ही उसकी सुरक्षा के प्रबंध भी होने चाहिए तब स्टंट स्टंट लगेगा अभी तो यह फुकरेबाजी ही लग रहा है। अगर खुदा ना खस्ता जरा सा संतुलन बिगड़ जाए तो कोई उठाने तक नहीं आएगा। इसकी इस फुकरे बाजी के पीछे अपनी जान गंवा बैठेगा और मां बेचारी रोती रह जाएगी।
Re: तेज रफ्तार बाइक पर शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, बिहार पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
Posted: Sat Nov 23, 2024 10:43 am
by johny888
स्टंट तो काबिले तारीफ़ है पर आपने ये गौर फ़रमाया की वो किस जगह स्टंट कर रहा है। पब्लिक के बीच में स्टंट करने से न सिर्फ उसको खतरा है बल्कि दूसरो को भी खतरा है। अगर कोई भी हादसा हो जाये तो उसकी वजह से किसी मासूम की जान पर बन आ सकती है।
Re: तेज रफ्तार बाइक पर शख्स ने किया खतरनाक स्टंट, बिहार पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
Posted: Sat Nov 23, 2024 11:15 am
by Gaurav27i
तेज रफ्तार बाइक स्टैंड बड़ी यूट्यूब सिर्फ हमारे देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी एक नाक में दम बना रहा है हाली के दिनों में भारत के बिहार राज्य में स्टंट बाजी करते हुए लड़कों पर बिहार पुलिस ने सख्त कार्रवाई की वह आने वाले नल को यह भी संदेश दिया की स्टंट बाजी से सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि सड़क पर अन्य चल रहे लोगों के लिए भी वह खतरा स्टैंड बड़ी करनी है तो एक सुरक्षित वातावरण में करें जहां पर आपके साथ-साथ किसी और की जान को खतरा न हो