बांग्लादेश संकट पर सर्वदलीय बैठक में राहुल ने PAK कनेक्शन को लेकर किया सवाल, जानें विदेश मंत्री का जवाब

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Post Reply
Realrider
पार 2 हज R आखिरकार ... phew !!!!
Posts: 2035
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

बांग्लादेश संकट पर सर्वदलीय बैठक में राहुल ने PAK कनेक्शन को लेकर किया सवाल, जानें विदेश मंत्री का जवाब

Post by Realrider »

Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में हुए सिसायी उठापटक पर भारत नजर बनाए हुए है. बांग्लादेश सीमा के जुड़े सभी बॉर्डर पर BSF ने चौकसी बढ़ा दी है. मोदी सरकार ने इसे लेकर मंगलवार को सर्वदलीय बैठक भी की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंसक-विरोध प्रदर्शनों के बीच शेख हसीना (Sheikh Hasina) को प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश में पैदा हुए हालात पर हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर से तीन अहम सवाल पूछे. रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पूछा कि ढाका में सत्ता परिवर्तन के कूटनीतिक नतीजों से निपटने के लिए सरकार की अल्पकालिक और दीर्घकालिक रणनीति क्या है? इस पर विदेश मंत्री ने कहा कि यह एक विकासशील स्थिति है और केंद्र इसका बारीकी से विश्लेषण कर रहा है, ताकि अगला कदम तय किया जा सके.

क्या पाकिस्तान का है हाथ?
सूत्रों ने हवाले से NDTV ने बताया कि कांग्रेस नेता ने यह भी पूछा कि क्या ढाका में पिछले कुछ हफ्तों में हुए नाटकीय घटनाक्रमों में विदेशी ताकतों, खास तौर पर पाकिस्तान की संलिप्तता हो सकती है? केंद्र ने जवाब दिया कि वह इस एंगल की जांच कर रहा है. एक सूत्र ने यह भी बताया कि सरकार ने कहा है कि एक पाकिस्तानी राजनयिक हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश में स्थिति को बताने के लिए लगातार अपने सोशल मीडिया डिस्प्ले पिक्चर को बदल रहा था. केंद्र ने कहा कि वह जांच कर रहा है कि क्या यह किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है.’



विदेश मंत्री ने की विपक्ष की सराहना
उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या नई दिल्ली ने बांग्लादेश में घटनाओं के नाटकीय मोड़ का पूर्वानुमान लगाया था? इस पर विदेश मंत्री ने जवाब दिया कि भारत स्थिति पर नज़र रख रहा है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने पड़ोस संकट से निपटने में नरेंद्र मोदी सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का वादा किया है. बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने विपक्ष के सर्वसम्मति से समर्थन की सराहना करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘आज संसद में एक सर्वदलीय बैठक में बांग्लादेश के हालिया घटनाक्रमों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान जताए गए सर्वसम्मत समर्थन और तालमेल के लिए सभी दलों की सराहना करता हूं.’

फिलहाल भारत में हैं शेख हसीना
सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, जनता दल (यूनाइटेड) नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ‘लल्लन’, केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) केटीआर बालू, समाजवादी पार्टी (SP) के रामगोपाल यादव, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सुदीप बंदोपाध्याय और राष्ट्रीवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सुप्रिया सुले सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. मालूम हो कि शेख हसीना अभी भी भारत में हैं और राजनीतिक शरण के लिए उनके ब्रिटेन जाने की संभावना है.
Source: https://www.india.com/hindi-news/india- ... e-7144070/
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”