फिलीपींस के चाइना टाउन में लगी भीषण आग, चपेट में आकर कम से कम 11 लोगों की मौत

अंतर राष्ट्रीय खबरें पर बाद विवाद यहां करें। मर्यादित भाषा अपेक्षित है।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Post Reply
Realrider
पार 2 हज R आखिरकार ... phew !!!!
Posts: 2035
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

फिलीपींस के चाइना टाउन में लगी भीषण आग, चपेट में आकर कम से कम 11 लोगों की मौत

Post by Realrider »

मनीलाः फिलीपींस की राजधानी मनीला के भीड़भाड़ वाले इलाके में भीषण आग से दहशत फैल गई है। यह आग चाइनाटाउन जिले में शुक्रवार को एक छोटी सी इमारत में लगी। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद इसकी चपेट में आकर कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल भी बताया जा रहे हैं। हालांकि घायलों की सही संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। मगर पुलिस ने 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। राहत और बचाव टीम घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। आग पर काबू पाने के लिए लगभग 14 फायर ट्रक दो घंटे से अधिक समय तक संघर्ष करते रहे। आग दुनिया के सबसे पुराने चाइनाटाउन में से एक में पुरानी पांच मंजिला इमारत में लगी। यह राजधानी में नदी किनारे स्थित घनी आबादी वाला हिस्सा है। इसलिए राहत और बचाव कार्य करने के दौरान भी अग्निशमन कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

रेस्तरां में लगी आग
चाइना टाउन के 5 मंजिला पुरानी इमारत के रेस्तरां में यह आग लगी थी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और उसकी लपटें ऊपर की मंजिलों तक पहुंच गई। अग्नि जांचकर्ता रोडरिक एंड्रेस ने कहा कि आग भूतल पर एक रेस्तरां में लगी और मरने वालों में कई कर्मचारी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर मृतक दूसरी और तीसरी मंजिल पर पाए गए। किसी और के लापता होने की सूचना नहीं है। (भाषा)
Source: https://www.indiatv.in/world/asia/massi ... 02-1064620
Post Reply

Return to “अंतर-राष्ट्रीय खबरें”