सिर्फ धोनी ही नहीं, IPL 2025 में खतरनाक साबित होंगे ये 5 विकेटकीपर बल्लेबाज; लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम

खेल कूद संबंधित डिस्कशन यहां करें।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1990
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

सिर्फ धोनी ही नहीं, IPL 2025 में खतरनाक साबित होंगे ये 5 विकेटकीपर बल्लेबाज; लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम

Post by LinkBlogs »

आईपीएल 2025 को शुरू होने में अब केवल 6 दिनों का ही समय रह गया है. लीग का पहला मुकाबला कोलकाता और बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के 18वें सीजन से पहले आज हम आपको ऐसे 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहा है, जो आगामी सीजन में विपक्षी टीमों के लिए खतरनाक साबित होंगे. आइए जानते हैं कि एमएस धोनी के अलावा लिस्ट में कौनसे विकेटकीपर लिस्ट में शामिल हैं.

1.एमएस धोनी

Image

चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आते हैं और उनके आते ही गेंदबाज भी सहम जाता है. क्योंकि धोनी आखिरी ओवरों में खूब चौकों-छक्कों की बारिश करते हैं. इस बार भी ऐसा देखा जा सकता है और धोनी आखिरी में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं.

2.केएल राहुल

Image

केएल राहुल इस बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. दिल्ली ने उन्हें नीलामी में 14 करोड़ रुपये का खरीदा है. हालांकि राहुल ने दिल्ली की कमान लेने से मना कर दिया और अक्षर पटेल अब कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में राहुल के ऊपर कप्तानी का प्रेशर नहीं रहेगा और वो इस मौके पर खतरनाक साबित हो सकते हैं.

3.ऋषभ पंत

Image

ऋषभ पंत को नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. हालांकि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी पंत बन गए हैं. हालांकि वो टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में पंत के बल्ले से खूब चौके छक्के निकल सकते हैं.

4.जोस बटलर

Image

जोस बटलर को आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया है. इससे पहले वो राजस्थान के लिए कई बार विस्फोटक बल्लेबाजी कर चुके हैं. ऐसे में गुजरात के लिए अब वो ये कारनामा करते हुए नजर आएंगे.

5.हेनरिक क्लासेन

Image

हेनरिक क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया था. पिछले सीजन क्लासेन ने दमदार प्रदर्शन किया और कई बार टीम को जीत दिलाई. क्लासेन निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. इस बार भी ऐसा देखने को मिल सकता है.

6.संजू सैमसन

Image

संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया था और वो टीम के कप्तान भी हैं. संजू सैमसन आईपीएल में काफी दमदार प्रदर्शन करते हैं. सैमसन विपक्षी गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हैं. इस बार भी वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
Source: https://www.dnaindia.com/hindi/sports/p ... na-4154154

Tags:
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1883
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: सिर्फ धोनी ही नहीं, IPL 2025 में खतरनाक साबित होंगे ये 5 विकेटकीपर बल्लेबाज; लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम

Post by johny888 »

आईपीएल 2025 की शुरुआत को लेकर उत्साह चरम पर है! कोलकाता और बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला जबरदस्त होने वाला है। खासकर जब बात विकेटकीपर बल्लेबाजों की हो, तो यह जानना और भी रोमांचक हो जाता है कि कौन-कौन इस सीजन में विपक्षी टीमों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। एमएस धोनी के अलावा अन्य शानदार विकेटकीपरों को देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि विकेटकीपर बल्लेबाज न केवल स्टंप के पीछे बल्कि बल्ले से भी बड़ा असर डाल सकते हैं।
Post Reply

Return to “खेल और खिलाड़ी”