बांग्लादेश का भारत दौरा, 2024 - पहला टेस्ट

खेल कूद संबंधित डिस्कशन यहां करें।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1990
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

बांग्लादेश का भारत दौरा, 2024 - पहला टेस्ट

Post by LinkBlogs »

भारत बनाम बांग्लादेश: 2024 का पहला टेस्ट मैच - बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी..

डेढ़ महीने से ज़्यादा समय बाद टीम इंडिया मैदान पर लौटी है, क्योंकि गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम बांग्लादेश की मज़बूत टीम से मुश्किल चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है

शाकिब अल हसन, तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज से लैस बांग्लादेश की टीम पिछले कुछ सालों में स्पिन खेलने की क्षमता में कमी आई है, क्योंकि 2021 के बाद से विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल का स्पिन के खिलाफ़ औसत काफ़ी कम हो गया है।

पिछले एक दशक में अपने पक्ष में 40-4 के घरेलू रिकॉर्ड के साथ भी, भारत बांग्लादेश के खिलाफ़ आराम से नहीं बैठेगा, जिसने सिर्फ़ दो हफ़्ते पहले ही पाकिस्तान को रावलपिंडी में 2-मैच की टेस्ट सीरीज़ 2-0 से हराकर हराया था। इस बीच, भारत 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में श्रीलंका से 0-2 से हार गया।

India XI: 1 Rohit Sharma (capt), 2 Yashasvi Jaiswal, 3 Shubman Gill, 4 Virat Kohli, 5 KL Rahul, 6 Rishabh Pant (wk), 7 Ravindra Jadeja, 8 R Ashwin, 9 Jasprit Bumrah, 10 Akash Deep, 11 Mohammed Siraj

Bangladesh XI: 1 Shadman Islam, 2 Zakir Hasan, Najmul Hossain Shanto (capt), 4 Mominul Haque, 5 Mushfiqur Rahim, 6 Shakib Al Hasan, 7 Litton Das (wk), 8 Mehidy Hasan Miraz, 9 Hasan Mahmud, 10 Nahid Rana, 11 Taskin Ahmed

Tags:
Warrior
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1008
Joined: Mon Jul 29, 2024 8:39 pm

Re: बांग्लादेश का भारत दौरा, 2024 - पहला टेस्ट

Post by Warrior »

यह सीरीज वाइटवॉश होगी.... भारत 2-0 से जीतेगा
Sonal singh
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 450
Joined: Mon Nov 18, 2024 3:19 pm

Re: बांग्लादेश का भारत दौरा, 2024 - पहला टेस्ट

Post by Sonal singh »

बांग्लादेश पाकिस्तान टूर करके इंडिया आई है लेकिन पाकिस्तान को दो टेस्ट मैच हार हारने के बाद भारत में वही सपना देखने आई है कि पाकिस्तान को हरा सकती है तो भारत को क्यों नहीं हराएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया भारत ने उसको दो जीरो से बहुत अच्छे तरीके से हरा दिया है पाकिस्तान और इंडिया टीमों में बहुत बड़ा फर्क है स्थान किसी भी टीम क्या जिंबॉब्वे से भी हार जाती है यह तो खैर बांग्लादेश और भारत ने बांग्लादेश को दो टेस्ट माचो में हरा दिया साथ में तीन T20 मैच की सीरीज को भी तीन जीरो से जीता है।
Post Reply

Return to “खेल और खिलाड़ी”