'हाईवे' का ट्रक ड्राइवर था रियल लाइफ में टैक्सी ड्राइवर, वेटर का भी किया काम, अब बॉलीवुड में एक्टिंग का बोलबाला

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
पार 2 हज R आखिरकार ... phew !!!!
Posts: 2035
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

'हाईवे' का ट्रक ड्राइवर था रियल लाइफ में टैक्सी ड्राइवर, वेटर का भी किया काम, अब बॉलीवुड में एक्टिंग का बोलबाला

Post by Realrider »

अभिनेता रणदीप हुड्डा हाल में स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत कर चुके हैं। रणदीप ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया और अपनी कमाल की एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। आज, वह इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ड्राइवर थे? इतना ही नहीं उन्होंने वेटर का भी काम किया है। रणदीप ने कुछ दिनों पहले ही खुलासा किया कि 90 के दशक में वह एक नाइट कैब ड्राइवर थे और एक छात्र के रूप में पैसे कमाने के लिए उन्होंने तीन साल तक टैक्सी चलाई। उन्होंने कहा कि वह इसमें काफी अच्छे भी थे। आज एक्टर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्से बताते हैं।

फिल्मों में आने से पहले किया ये काम
ड्राइविंग के अलावा 48 वर्षीय एक्टर ने ऑस्ट्रेलिया के एक चीनी रेस्तरां में वेटर का काम भी किया। उन्होंने कहा, 'उस वक्त ऐसा लगता था कि कोई भविष्य ही नहीं दिख रहा है। अभी भी ऐसा ही लगता है। मैं डरता तब भी नहीं था और डरता मैं अब भी नहीं हूं, क्योंकि मैं जाट हूं और हमारा यही रवैया है, जो होगा देखा जाएगा।' 'सरबजीत' अभिनेता ने यह भी कहा कि उन्होंने टैक्सी चालक के रूप में अच्छी आय अर्जित की। अभिनेता ने कहा, 'मुझे पता था कि कौन से रास्ते से मुझे यात्री मिलेंगे, नाइट क्लब कब खुलेंगे और कब बंद होंगे और लोग किस समय ऑफिस से निकलेंगे। इससे मुझे बाकी टैक्सी ड्राइवरों से ज़्यादा कमाई करने में मदद मिली, जिन्हें मैं जानता था।'

इन फिल्मों में दिखी सॉलिड एक्टिंग
बॉलीवुड में आने से पहले रणदीप ने मॉडलिंग और थिएटर किया था। उन्होंने मीरा नायर की 'मॉनसून वेडिंग' से हिंदी फिल्म में डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर', 'रंग रसिया', 'हाईवे', 'सरबजीत', 'कॉकटेल', 'किक', 'सुल्तान', 'लाल रंग', 'जिस्म 2', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' और 'लव आज कल 2' जैसी फिल्मों में नजर आए। अपनी एक्टिंग से रणदीप ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल में ही एक्टर ने शादी की। 47 साल की उम्र में उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैसराम से शादी कर ली। लिन भी एक्ट्रेस हैं और कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 19-1068792

Tags:
Post Reply

Return to “Bollywood Forum - मनोरंजन जगत”