भारत के सबसे लंबे प्लेन हाईजैक की कहानी है 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक', जानें इससे जुड़ी हर बारीकी

बॉलीवुड हॉलीवुड, टॉलीवुड और बाकी सारी वुड्स की ताप यहां लेवें।

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024

1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972

2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।

3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।

4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।

5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।

6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।

7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।

यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
Post Reply
Realrider
पार 2 हज R आखिरकार ... phew !!!!
Posts: 2035
Joined: Tue Jul 16, 2024 8:47 pm

भारत के सबसे लंबे प्लेन हाईजैक की कहानी है 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक', जानें इससे जुड़ी हर बारीकी

Post by Realrider »

अनुभव सिन्हा 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' नाम की सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं। यह सीरीज इसी महीने रिलीज होगी, जो 1999 के कंधार विमान हाईजैक की घटना पर आधारित है। यह घटना 24 दिसंबर 1999 की है, जब नेपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए भारतीय विमान को हाईजैक कर लिया गया था और यात्रियों को सात दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था। दिल्ली की बजाय विमान सीधे कंधार में रुका। इस घटना ने न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी। आइए जानते हैं किसी देश के सबसे लंबे समय तक चले हाईजैक के बारे में, जिसे जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज में दिखाया जाएगा।

क्या था पूरा मामला
दिन था 24 दिसंबर 1999 का। इंडियन एयरलाइंस का विमान आईसी 814 काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए उड़ा। विमान में 176 यात्री और 15 क्रू मेंबर सवार थे। कुछ हाईजैकर्स यात्रियों के वेश में विमान में चढ़े थे। जैसे ही विमान भारतीय वायुसीमा में दाखिल हुआ, हाईजैकर्स ने अपना असली रंग दिखाया और पूरे विमान को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने चालक दल के सदस्यों और यात्रियों पर बंदूकें तान दीं, उनके साथ मारपीट की और विमान को दिल्ली से पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया। विमान हाईजैक की खबर भारत पहुंच चुकी थी और सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया था। विमान में सवार यात्रियों के परिवार और पूरा देश सांस रोके हुए था।

पाकिस्तान ने की थी मांग
इस घटना की चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी क्योंकि भारतीयों के अलावा विमान में कुछ विदेशी यात्री भी सवार थे। हाईजैक विमान कुछ देर अमृतसर में रुका था और फिर लाहौर के लिए रवाना हो गया था। बाद में विमान पाकिस्तान सरकार से अनुमति लिए बिना रात 8:07 बजे लाहौर में उतरा। अगली सुबह विमान लाहौर से दुबई के लिए रवाना हुआ और वहां से सीधे अफगानिस्तान के कंधार में उतरा। हाईजैक विमान जब दुबई पहुंचा तो एक यात्री का हाईजैकर्स से विवाद हो गया और इस दौरान वह घायल हो गया। हाईजैकर्स ने खून से लथपथ यात्री को दुबई में ही उतार दिया, बाद में उस यात्री की मौत हो गई। इसके अलावा ईंधन भरने के बदले 27 और यात्रियों को छोड़ा गया, जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। फिर एक डायबिटिक रोगी को छोड़ा गया। इसके अलावा कैंसर से पीड़ित एक महिला को कंधार में इलाज के लिए सिर्फ 90 मिनट के लिए विमान से बाहर जाने दिया गया। विमान के हाईजैक होने के कुछ घंटों बाद ही हाईजैकर्स ने बढ़ती हुई मांगें करनी शुरू कर दीं। इनमें भारतीय जेलों में बंद आतंकवादियों की रिहाई की मांग भी शामिल थी। उन्होंने 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फिरौती भी मांगी।

भारत सरकार ने क्या किया?
हाईजैक विमान में सवार यात्रियों के परिवार और देशवासी न सिर्फ गुस्से में थे बल्कि भारत में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे थे। उस समय भारत में एनडीए की सरकार थी और अटल बिहारी वाजपेयी तत्कालीन प्रधानमंत्री थे। वर्तमान में भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उस ऑपरेशन में शामिल थे। उस समय कंधार पर तालिबान का शासन था। उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया और उसके बाद हाईजैकर्स ने अपनी मांगें थोड़ी कम कर दीं। हालांकि, वे आतंकियों की रिहाई की मांग पर अड़े रहे। सरकार पर इतना दबाव था कि आखिरकार यात्रियों की सुरक्षा के बदले में भारतीय जेलों से तीन आतंकियों को कंधार ले जाकर छोड़ने का फैसला लेना पड़ा।

फिल्म में नजर आएंगे ये एक्टर
ये तीन आतंकी मौलाना मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर थे। उस समय जसवंत सिंह विदेश मंत्री थे और वे खुद तीनों आतंकियों को लेकर कंधार पहुंचे थे। 31 दिसंबर को सरकार और अपहरणकर्ताओं के बीच समझौते के बाद सभी यात्रियों को रिहा कर दिया गया और वे सभी दिल्ली लौट आए। तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने खुद देशवासियों को हाईजैक विमान से यात्रियों की रिहाई की जानकारी दी और सभी ने राहत की सांस ली। विमान आईसी-814 को पाकिस्तानी हाईजैकर्स ने हाईजैक कर लिया था। इस घटना पर आधारित सीरीज की बात करें तो यह 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नए वेब शो में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, पत्रलेखा, पंकज कपूर और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे नजर आएंगे।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 20-1069002

Tags:
Suman sharma
400 पार !! ये बाबा!!! ...मतलब की ऐसे ...!!!!
Posts: 436
Joined: Tue Dec 10, 2024 6:54 am

Re: भारत के सबसे लंबे प्लेन हाईजैक की कहानी है 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक', जानें इससे जुड़ी हर बारीकी

Post by Suman sharma »

यह घटना 24 दिसंबर 1999 की है, जब नेपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए भारतीय विमान को हाईजैक कर लिया गया था और यात्रियों को सात दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था। दिल्ली की बजाय विमान सीधे कंधार में रुका। इस घटना ने न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी।
Harendra Singh
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1003
Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm

Re: भारत के सबसे लंबे प्लेन हाईजैक की कहानी है 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक', जानें इससे जुड़ी हर बारीकी

Post by Harendra Singh »

Realrider wrote: Wed Aug 21, 2024 5:49 am
अनुभव सिन्हा 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' नाम की सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं। यह सीरीज इसी महीने रिलीज होगी, जो 1999 के कंधार विमान हाईजैक की घटना पर आधारित है। यह घटना 24 दिसंबर 1999 की है, जब नेपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए भारतीय विमान को हाईजैक कर लिया गया था और यात्रियों को सात दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था। दिल्ली की बजाय विमान सीधे कंधार में रुका। इस घटना ने न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी। आइए जानते हैं किसी देश के सबसे लंबे समय तक चले हाईजैक के बारे में, जिसे जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज में दिखाया जाएगा।

क्या था पूरा मामला
दिन था 24 दिसंबर 1999 का। इंडियन एयरलाइंस का विमान आईसी 814 काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए उड़ा। विमान में 176 यात्री और 15 क्रू मेंबर सवार थे। कुछ हाईजैकर्स यात्रियों के वेश में विमान में चढ़े थे। जैसे ही विमान भारतीय वायुसीमा में दाखिल हुआ, हाईजैकर्स ने अपना असली रंग दिखाया और पूरे विमान को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने चालक दल के सदस्यों और यात्रियों पर बंदूकें तान दीं, उनके साथ मारपीट की और विमान को दिल्ली से पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया। विमान हाईजैक की खबर भारत पहुंच चुकी थी और सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया था। विमान में सवार यात्रियों के परिवार और पूरा देश सांस रोके हुए था।

पाकिस्तान ने की थी मांग
इस घटना की चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी क्योंकि भारतीयों के अलावा विमान में कुछ विदेशी यात्री भी सवार थे। हाईजैक विमान कुछ देर अमृतसर में रुका था और फिर लाहौर के लिए रवाना हो गया था। बाद में विमान पाकिस्तान सरकार से अनुमति लिए बिना रात 8:07 बजे लाहौर में उतरा। अगली सुबह विमान लाहौर से दुबई के लिए रवाना हुआ और वहां से सीधे अफगानिस्तान के कंधार में उतरा। हाईजैक विमान जब दुबई पहुंचा तो एक यात्री का हाईजैकर्स से विवाद हो गया और इस दौरान वह घायल हो गया। हाईजैकर्स ने खून से लथपथ यात्री को दुबई में ही उतार दिया, बाद में उस यात्री की मौत हो गई। इसके अलावा ईंधन भरने के बदले 27 और यात्रियों को छोड़ा गया, जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। फिर एक डायबिटिक रोगी को छोड़ा गया। इसके अलावा कैंसर से पीड़ित एक महिला को कंधार में इलाज के लिए सिर्फ 90 मिनट के लिए विमान से बाहर जाने दिया गया। विमान के हाईजैक होने के कुछ घंटों बाद ही हाईजैकर्स ने बढ़ती हुई मांगें करनी शुरू कर दीं। इनमें भारतीय जेलों में बंद आतंकवादियों की रिहाई की मांग भी शामिल थी। उन्होंने 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की फिरौती भी मांगी।

भारत सरकार ने क्या किया?
हाईजैक विमान में सवार यात्रियों के परिवार और देशवासी न सिर्फ गुस्से में थे बल्कि भारत में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे थे। उस समय भारत में एनडीए की सरकार थी और अटल बिहारी वाजपेयी तत्कालीन प्रधानमंत्री थे। वर्तमान में भारत सरकार के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी उस ऑपरेशन में शामिल थे। उस समय कंधार पर तालिबान का शासन था। उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया और उसके बाद हाईजैकर्स ने अपनी मांगें थोड़ी कम कर दीं। हालांकि, वे आतंकियों की रिहाई की मांग पर अड़े रहे। सरकार पर इतना दबाव था कि आखिरकार यात्रियों की सुरक्षा के बदले में भारतीय जेलों से तीन आतंकियों को कंधार ले जाकर छोड़ने का फैसला लेना पड़ा।

फिल्म में नजर आएंगे ये एक्टर
ये तीन आतंकी मौलाना मसूद अजहर, अहमद उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर थे। उस समय जसवंत सिंह विदेश मंत्री थे और वे खुद तीनों आतंकियों को लेकर कंधार पहुंचे थे। 31 दिसंबर को सरकार और अपहरणकर्ताओं के बीच समझौते के बाद सभी यात्रियों को रिहा कर दिया गया और वे सभी दिल्ली लौट आए। तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने खुद देशवासियों को हाईजैक विमान से यात्रियों की रिहाई की जानकारी दी और सभी ने राहत की सांस ली। विमान आईसी-814 को पाकिस्तानी हाईजैकर्स ने हाईजैक कर लिया था। इस घटना पर आधारित सीरीज की बात करें तो यह 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। नए वेब शो में नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, पत्रलेखा, पंकज कपूर और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे नजर आएंगे।
Source: https://www.indiatv.in/entertainment/bo ... 20-1069002
कंधार हाईजैक भारतीय इतिहास के सबसे नाजुक क्षणों में से एक है। उस समय सरकार पर जो दबाव था, वह किसी भी देश के लिए बेहद कठिन स्थिति होती। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि थी, लेकिन तीन खतरनाक आतंकवादियों की रिहाई का फैसला लंबे समय तक सवालों के घेरे में रहा। यह घटना हमें यह सिखाती है कि आतंकवाद से निपटने के लिए एक सशक्त रणनीति और अंतरराष्ट्रीय सहयोग कितना जरूरी है। सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' के जरिए नई पीढ़ी को इस घटना की गहराई समझने का मौका मिलेगा। उम्मीद है कि यह शो न केवल इस घटना को दर्शाएगा, बल्कि हमें इससे जुड़े सबक भी सिखाएगा।"
Harendra Singh
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1003
Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm

Re: भारत के सबसे लंबे प्लेन हाईजैक की कहानी है 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक', जानें इससे जुड़ी हर बारीकी

Post by Harendra Singh »

कंधार हाईजैक एक ऐसी घटना थी, जिसने भारतीय प्रशासन और जनता दोनों को झकझोर कर रख दिया। सरकार के लिए यह तय करना आसान नहीं था कि यात्रियों की जान बचाने के लिए आतंकियों को छोड़ा जाए या नहीं। यह एक ऐसी स्थिति थी, जहां हर निर्णय का भारी असर पड़ता। हालांकि, यह भी सच है कि इस रिहाई ने आतंकवाद को नया हौसला दिया। इस घटना पर आधारित सीरीज शायद उन अनकहे पहलुओं को सामने लाएगी, जो आम लोगों के लिए अब तक अज्ञात हैं। हम सबको उम्मीद है कि इस शो के जरिए हमें सच्चाई के करीब जाने का मौका मिलेगा।"
Harendra Singh
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1003
Joined: Tue Nov 19, 2024 5:59 pm

Re: भारत के सबसे लंबे प्लेन हाईजैक की कहानी है 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक', जानें इससे जुड़ी हर बारीकी

Post by Harendra Singh »

कंधार हाईजैक केवल एक घटना नहीं, बल्कि भारतीय सुरक्षा व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए एक गंभीर चेतावनी थी। यह घटना दर्शाती है कि कैसे आतंकवाद सीमाओं और मानवता को ताक पर रखकर अपने मंसूबे पूरे करता है। इस घटना पर आधारित सीरीज 'आईसी 814' समय पर बनी एक रचना है, जो युवाओं को इस घटना की गंभीरता से परिचित कराएगी। इसके अलावा, यह हमें यह सोचने पर मजबूर करेगी कि आतंकवाद से निपटने के लिए क्या कड़े कदम उठाने की जरूरत है। अनुभव सिन्हा से उम्मीद है कि वे इस कहानी को संवेदनशीलता और सच्चाई के साथ पेश करेंगे।"
Post Reply

Return to “Bollywood Forum - मनोरंजन जगत”