हरियाणवी गाने पर महिला ने किया गजब का डांस, Video देख लोग कर रहे हैं खूब तारीफ

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

Post Reply
LinkBlogs
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1990
Joined: Sat Jul 13, 2024 10:35 am
Contact:

हरियाणवी गाने पर महिला ने किया गजब का डांस, Video देख लोग कर रहे हैं खूब तारीफ

Post by LinkBlogs »

इंडिया में कोई भी फंक्शन हो, वो डांस के बिना कभी पूरा नहीं होता है। शादी हो या फिर बच्चे के जन्मदिन की पार्टी हो या फिर कोई अन्य फंक्शन हो, हमेशा डांस का प्रोग्राम रखा जाता है और लोग दिल खोल कर डांस करते भी हैं। इस दौरान लोग यह भूल जाते हैं कि उन्हें डांस आता है या फिर नहीं आता है, वो बस आनंद के लिए डांस करते हैं, उन्हें जैसे स्टेप्स समझ में आते हैं वैसा करते हैं। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते रहते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो किसी फंक्शन का है जहां कई मेहमान मौजूद हैं। डीजे वाले ने जैसे ही हरियाणवी गाना बजाया, घूंघट डाले एक महिला डांस फ्लोर पर चढ़ जाती है। इसके बाद वो गाने के बजते ही अपने स्टेप्स में डांस करने लगती है। महिला को इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या कहेंगे और वह दिल खोलकर डांस करने लगती है। वहीं बाजू में खड़ी कई महिलाएं अपने फोन में उस महिला का डांस रिकॉर्ड करते हुए नजर आते हैं। महिला के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो



इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर saksham15285 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 13 लाख 61 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोग महिला की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इंस्टाग्राम वाली लड़कियों से तो अच्छा डांस है। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा तो किसी किताब में नहीं लिखा है कि कोई मोटा है तो नाच नहीं सकता है। तीसरे यूजर ने लिखा- बिंदास लाइफ। एक अन्य यूजर ने लिखा- आप बहुत अच्छी लग रही हैं आंटी जी।
Source: https://www.indiatv.in/viral/news/this- ... 30-1063708
Bhaskar.Rajni
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1001
Joined: Sun Nov 10, 2024 9:39 pm

Re: हरियाणवी गाने पर महिला ने किया गजब का डांस, Video देख लोग कर रहे हैं खूब तारीफ

Post by Bhaskar.Rajni »

डांस करने में भी बहुत एनर्जी लगती है जिस तरह से महिला का वजन ज्यादा है लेकिन फिर भी वह इतनी एनर्जी के साथ डांस कर रही है और सराहनीय है। सही ही तो है मोटो को भी खुश होने का अधिकार है डांस करने का अधिकार है जीने का अधिकार है अब यदि वे मोटे हो गए हैं तो क्या जीना छोड़ दे...!
गजब के स्टेप्स थे गजब का डांस... दुनिया की परवाह करनी ही नहीं चाहिए कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना.... मस्त रहिए!
Sarita
अबकी बार, 500 पार?
Posts: 478
Joined: Tue Dec 03, 2024 11:32 am

Re: हरियाणवी गाने पर महिला ने किया गजब का डांस, Video देख लोग कर रहे हैं खूब तारीफ

Post by Sarita »

के बिना कभी पूरा नहीं होता है। शादी हो या फिर बच्चे के जन्मदिन की पार्टी हो या फिर कोई अन्य फंक्शन हो, हमेशा डांस का प्रोग्राम रखा जाता है और लोग दिल खोल कर डांस करते भी हैं। इस दौरान लोग यह भूल जाते हैं कि उन्हें डांस आता है या फिर नहीं आता है, वो बस आनंद के लिए डांस करते हैं, उन्हें जैसे स्टेप्स समझ में आते हैं वैसा करते हैं। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते रहते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1873
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: हरियाणवी गाने पर महिला ने किया गजब का डांस, Video देख लोग कर रहे हैं खूब तारीफ

Post by johny888 »

उनके डांस मूव्स देखकर लग रहा था जैसे घूंघट में छुपी कोई हरियाणा की हिप-हॉप क्वीन निकल आई हो। बाकी महिलाएं तो बस कैमरे ऑन कर खड़ी थीं, और भाभीजी ने मंच पर ऐसा जलवा बिखेरा कि लग रहा था शादी नहीं, डांस रियलिटी शो चल रहा हो।
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”