Diwali ke baad dekhenge!!

मौज, मस्ती, चिल मारो (मर्यादित)

Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24

johny888
या खुदा ! एक हज R !!! पोस्टर महा लपक के वाले !!!
Posts: 1883
Joined: Sun Oct 13, 2024 12:32 am

Re: Diwali ke baad dekhenge!!

Post by johny888 »

भाई साहब, ये "दीपावली के बाद देखेंगे" तो इंडिया का सबसे भरोसेमंद स्थायी बहाना है—सरकारी फाइल से भी ज़्यादा धीमा लेकिन शत-प्रतिशत प्रभावी! लेकिन असली मुसीबत तब होती है जब दिवाली सच में खत्म हो जाती है और सामने वाला याद भी दिला देता है, जैसे उसने कैलेंडर पर रेड मार्कर से तारीख गोला कर रखी हो! अब इसके बाद नए बहाने की खोज चालू होती है जैसे "नया साल आने दो", "बजट पास हो जाने दो", या फिर "अभी तो होली आ रही है, रंगों के बाद रंग दिखाएंगे!"

Tags:
Post Reply

Return to “चुटकुले, जोक्स और ठिलवाई”