पहले लोग अंगूठा लगाते थे क्योंकि पढ़े-लिखे नहीं थे, फिर पढ़-लिखकर सिग्नेचर करने लगे। अब डिजिटल जमाना आ गया तो फिर से अंगूठा लगाने लगे! मतलब घूमा-फिराकर वहीं पहुंच गए! टेक्नोलॉजी ने पूरी रील बना दी – पहले बैकग्राउंड म्यूजिक 'शिक्षा', अब 'डिजिटल इंडिया'!