Source: https://www.indiatv.in/india/politics/b ... 20-1069043जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। चुनाव आयोग ने भी बीते हफ्ते मतदान और परिणाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा फैसला किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव और केन्द्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
पीडीपी-बीजेपी सरकार के गठन में थी भूमिका
राम माधव को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी देने की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि साल 2015 में जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी सरकार के गठन में राम माधव ने अहम भूमिका निभाई थी। वह तत्कालीन जम्मू-कश्मीर राज्य में सत्ता साझेदारी के लिए भाजपा और पीडीपी द्वारा तैयार किए गए सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम के सह-वास्तुकार भी थे।
चुनाव समिति का भी हुआ था गठन
इससे पहले भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव समिति का गठन किया था। समिति में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना, सांसद डॉ जितेंद्र सिंह, सांसद जुगल किशोर शर्मा , राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, संगठन महासचिव अशोक कौल, और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह,पूर्व डिप्टी सीएम कवींद्र गुप्ता, सुनील शर्मा, विबोध गुप्ता, डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, डॉ. दरक्षण अंद्राबी, देविंदर सिंह राणा, अजय भारती और संजीता डोगरा शामिल हैं। जी किशन रेड्डी, तरुण चुघ, आशीष सूद और डॉ. नरिंदर सिंह समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं।
जम्मू-कश्मीर में कब हैं चुनाव?
भारतीय निर्वाचन आयोग ने बीते शुक्रवार को जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन फेज में होंगे। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे। वहीं, विधानसभा चुनाव के परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे।
भाजपा ने राम माधव को दी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की कमान, PDP-BJP सरकार बनवाने में थी बड़ी भूमिका
Moderators: हिंदी, janus, aakanksha24
Forum rules
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
हिन्दी डिस्कशन फोरम में पोस्टिंग एवं पेमेंट के लिए नियम with effect from 18.12.2024
1. यह कोई paid to post forum नहीं है। हम हिंदी को प्रोत्साहन देने के लिये कुछ आयोजन करते हैं और पुरस्कार भी उसी के अंतर्गत दिए जाते हैं। अभी निम्न आयोजन चल रहा है
https://hindidiscussionforum.com/viewto ... t=10#p4972
2. अधिकतम पेमेंट प्रति सदस्य -रुपये 1000 (एक हजार मात्र) पाक्षिक (हर 15 दिन में)।
3. अगर कोई सदस्य एक हजार से ज्यादा रुपये की पोस्टिग करता है, तो बचे हुए रुपये का बैलन्स forward हो जाएगा और उनके account में जुड़ता चला जाएआ।
4. सदस्यों द्वारा करी गई प्रत्येक पोस्टिंग का मौलिक एवं अर्थपूर्ण होना अपेक्षित है।
5. पेमेंट के पहले प्रत्येक सदस्य की postings की random checking होती है। इस दौरान यदि उनकी postings में copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उन्हें एक रुपये प्रति पोस्ट के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा।
6. अगर किसी सदस्य की postings में नियमित रूप से copy /paste अथवा अनर्थपूर्ण content की मात्रा अधिक/अनुचित पाई जाती है, तो उसका account deactivate होने की प्रबल संभावना है।
7. किसी भी विवादित स्थिति में हिन्दी डिस्कशन फोरम संयुक्त परिवार के management द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
8. यह फोरम एवं इसमे आयोजित सारी प्रतियोगिताएं हिन्दी प्रेमियों द्वारा, हिन्दी प्रेमियों के लिए, सुभावना लिए, प्रेम से किया गया प्रयास मात्र है। यदि इसे इसी भावना से लिया जाए, तो हमारा विश्वास है की कोई विशेष समस्या नहीं आएगी।
यदि फिर भी .. तो कृपया हमसे संपर्क साधें। आपकी समस्या का उचित निवारण करने का यथासंभव प्रयास करने हेतु हम कटिबद्ध है।
भाजपा ने राम माधव को दी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की कमान, PDP-BJP सरकार बनवाने में थी बड़ी भूमिका
Tags:
-
- यारा एक हजारा , देख मैं आरा!!!
- Posts: 942
- Joined: Mon Aug 05, 2024 10:21 am
Re: भाजपा ने राम माधव को दी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की कमान, PDP-BJP सरकार बनवाने में थी बड़ी भूमिका
जम्मू कश्मीर में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सर गर्मी जोरों पर है और पार्टी ने जम्मू कश्मीर की विधानसभा चुनाव के नजरिए से राम माधव को बीजेपी की कमान दी गई है।
संज्ञान रहे राम माधव ने बीजेपी की अध्यक्षता करते हुए जम्मू कश्मीर की जीडीपी के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनाई थी और उसके बाद से निरंतर केंद्र सरकार के कार्यों के चलते जम्मू कश्मीर में एक बहुत बड़ा परिवर्तन आया है और वहां के सभी नागरिक बीजेपी को इसका श्रेय देते है।
हालांकि जम्मू कश्मीर मैं बीजेपी की पद पहले से काफी बड़ी हुई है और सभी चुनावी अटकलें के बीच में सभी पार्टियों में बीजेपी की आने वाली सीटों पर नजर है और बीजेपी प्रकार रूप से जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से अपना झंडा फहराना चाहेगी।
संज्ञान रहे राम माधव ने बीजेपी की अध्यक्षता करते हुए जम्मू कश्मीर की जीडीपी के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में बीजेपी की सरकार बनाई थी और उसके बाद से निरंतर केंद्र सरकार के कार्यों के चलते जम्मू कश्मीर में एक बहुत बड़ा परिवर्तन आया है और वहां के सभी नागरिक बीजेपी को इसका श्रेय देते है।
हालांकि जम्मू कश्मीर मैं बीजेपी की पद पहले से काफी बड़ी हुई है और सभी चुनावी अटकलें के बीच में सभी पार्टियों में बीजेपी की आने वाली सीटों पर नजर है और बीजेपी प्रकार रूप से जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से अपना झंडा फहराना चाहेगी।
"जो भरा नहीं है भावों से, जिसमें बहती रसधार नहीं, वह हृदय नहीं पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं"